Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम. किसानों के बीच पहुंचे।
Noida News : पिछले कई महीनों से नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे किसानों के लिए मंगलवार की शाम राहत भरी खबर लेकर आई है। नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम. ने किसानों के साथ बैठक कर कुछ मांगों पर सहमति दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही किसानों की समस्याओं का हल हो जाएगा। इस सिलसिले में नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ और किसानों के बीच कुछ मुद्दों पर समझौता हुआ है। जिसके बाद किसानों ने एक नवंबर तक धरना स्थगित कर दिया है।
किसानों को मिला मीटिंग मिनट्स
समझौते के अनुसार 10% आबादी प्लाट, नए कानून को लागू करने समेत सभी मुद्दों पर प्राधिकरण और किसानों के बीच 100 प्रतिशत सहमति बन गई है। ज्यादातर मसले अक्टूबर माह में होने वाली प्राधिकरण की बोर्ड बैठक से पास कर दिए जाएंगे साथ ही मुख्य मुद्दा 10% आबादी प्लाट को अक्टूबर माह की बोर्ड बैठक में रखा शासन को भेजा जाएगा। किसानों को प्राधिकरण की तरफ से मीटिंग मिनट्स मिल गया है। सीईओ ने किसानों के बीच आकर किया अपना वादा
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी से किसानों को समझौते के अनुसार कार्रवाई करने का पूर्ण आश्वासन मिला है। किसानों को भी ऐसे सकारात्मक मुख्य कार्यपालक अधिकारी से कार्रवाई की पूरी उम्मीद है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने धरना स्थल पर आकर किसानों की पीड़ा को समझा है। किसानों की सभी समस्याओं को गंभीरता के साथ हल करने का वादा किया है। सुखबीर खलीफा ने कहा कि यह लड़ाई लोगों की सामूहिक भावना के आधार पर जीती गई है। इसके अलावा उन्होंने आंदोलन के दौरान दिनरात भूमिका निभाने वाली महिलाओं और किसानों का आभार प्रकट किया। सभी किसानों ने इंकलाबी नारे लगाए और भविष्य की लड़ाई के लिए मुस्तादी के साथ तैयारी करने का वादा किया। तो एक नवंबर से दोबारा धरने पर बैठेंगे किसान
किसान नेता अतुल यादव ने कहा कि किसानों की एकता ही उनकी ताकत है। स्थाई मोर्चा लगाकर लड़ाई जीती जा सकती है। प्राधिकरण सरकार द्वारा किसानों के मुद्दों पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी तो हम आंदोलन स्थगित रखेंगे। अन्यथा 1 नवंबर से दोबारा स्थाई मोर्चा लगाकर लड़ाई शुरू कर दी जाएगी। किसान पूरे संकल्प के साथ लड़ाई में उतरे हैं। मुद्दों को हल किए बिना चैन से नहीं बैठेंगे।