Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की सलारपुर कालोनी में एक 34 वर्षीय व्यक्ति मकान की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति का बाथरूम जाते समय ची मंजिल से पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा। मृतक एयरफोर्स अधिकारी का भाई है।
जानिए पूरा मामला
मूल रूप से मिजोरम राज्य के रहने वाले 34 वर्षीय मर्कल जॉनी चकमा सलारपुर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। मर्कल के बड़े भाई एयरफोर्स में अधिकारी हैं। मंगलवार दोपहर मकान की चौथी मंजिल पर कमरे में सो रहे थे। इस बीच वह उठे और फ्रेश होने के लिए बालकनी में मौजूद टॉयलेट में जाने लगे। इस बीच मर्कल का पैर फिसला और वह चौथी मंजिल से सीधे मकान की गली में गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों को सौंपा शव
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवक चौथी मंजिल से गिरकर घायल हुआ था। घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई एयरफोर्स में अधिकारी हैं। उन्होंने कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने किसी भी तरह की शिकायत नहीं की है।