नोएडा-ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर आज सामान्य, दिल्ली-एनसीआर में हापुड़ की स्थिति बिगड़ी

Air pollution पर ग्रेप का असर: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर आज सामान्य, दिल्ली-एनसीआर में हापुड़ की स्थिति बिगड़ी

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर आज सामान्य, दिल्ली-एनसीआर में हापुड़ की स्थिति बिगड़ी

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दशहरे के बाद लागू की गई ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सामान्य श्रेणी में दर्ज किया गया है। 

नोएडा, ग्रेनो की स्थिति बेहतर 
ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 178 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा का एक्यूआई 159 दर्ज किया गया है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि ग्रेप के लागू होने के बाद दोनों शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य शहरों में स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। गाजियाबाद का एक्यूआई 203, दिल्ली का 230 और फरीदाबाद का 206 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आते हैं। गुरुग्राम की स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां एक्यूआई 174 रहा। 

दिल्ली,एनसीआर का हाल बुरा, हापुड़ में स्थिति खराब 
उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में बागपत का एक्यूआई 178 और बुलंदशहर का 145 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आते हैं। लेकिन हापुड़ की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है, जहां एक्यूआई 301 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ग्रेप के लागू होने से वायु प्रदूषण नियंत्रण में सफलता मिली है। हालांकि, अन्य शहरों, विशेषकर हापुड़ में, वायु प्रदूषण की समस्या अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.