नोएडा के आसमान से होकर 28 अगस्त को नहीं गुजरेंगे हवाई जहाज, Twins Tower का 28,000 टन मलबा हटाया जाएगा

BIG BREAKING : नोएडा के आसमान से होकर 28 अगस्त को नहीं गुजरेंगे हवाई जहाज, Twins Tower का 28,000 टन मलबा हटाया जाएगा

नोएडा के आसमान से होकर 28 अगस्त को नहीं गुजरेंगे हवाई जहाज, Twins Tower का 28,000 टन मलबा हटाया जाएगा

Tricity Today | Twins Tower

Noida Twins Tower Demolition : नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के अवैध ट्विंस टावर को 28 अगस्त की दोपहर 2:30 बजे विस्फोटक के जरिए ध्वस्त कर दिया जाएगा। बड़ी बात यह है कि 28 अगस्त को नोएडा शहर के आसमान से होकर हवाई जहाज नहीं उड़ेंगे। शुक्रवार को नोएडा अथॉरिटी की ओर से यह जानकारी दी गई है। दरअसल, ट्विंस टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक हुई है। जिसमें उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, सुपरटेक लिमिटेड और एडिफाइस इंजीनियरिंग कंपनी चैप्टर मौजूद रहे।

उड्डयन मंत्रालय ने प्राधिकरण का आवेदन स्वीकार किया
नोएडा अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि जब ट्विंस टावर का ध्वस्तीकरण किया जाएगा तो उस वक्त बहुत ऊंचाई तक धूल का गुबार उड़ेगा। जिसकी वजह से वायु यातायात प्रभावित हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्राधिकरण की ओर से पत्र लिखा गया था। जिसमें 28 अगस्त को ध्वस्तीकरण के समय विमानों की उड़ान के लिए नोएडा के एयरस्पेस को बंद करने की मांग की गई थी। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सहमति दे दी है। लिहाजा, 28 अगस्त को नोएडा के ऊपर वायु यातायात नहीं रहेगा।

ट्विन टावर का 28,000 टन मलबा हटाया जाएगा
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रही कंपनी एडिफाइस इंजीनियरिंग ने बताया कि करीब 28,000 टन सी एंड डी मलबा पैदा होगा। बैठक के दौरान इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कंपनी ने बताया कि प्राधिकरण का सेक्टर-80 में सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट है। वहां इस मलबे का साइंटिफिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। एडिफाइस कंपनी खुद 28,000 मीट्रिक टन मलबा इस प्लांट तक पहुंचाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.