Google Image | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Noida News : दिल्ली एनसीआर में टमाटर के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे। अब तो अन्य सब्जियों ने भी टमाटर के सुर में सुर मिला दिए हैं। फिर चाहे अदरक हो या शिमला मिर्च सबसे के दाम आसमान की रूख कर चुके हैं और नीचे आम आदमी की थाली से एक एक कर गायब होते जा रहे हैं। ऐसे सरकार सस्ते दामों पर टमाटर बेचने के दावे तो खूब कर रही है किन्तु यह राहत हर घर तक नहीं पहुंच पा रही है। अब तो ऐसी स्थिति आ गई है कि लोगों ने अपनी सब्जी की लिस्ट से टमाटर को हटा दिया है। यह किस्सा तो हर घर का हो चला है।
ऐसे में यूपी के पूर्व सीएम ने भी ली चुटकी
हुआ यूं के शुक्रवार को उत्तर प्रदेश गाजियाबाद की एक सोसाइटी में सरकार द्वारा सस्ते टमाटर उपलब्ध कराने के लिए एक गाड़ी भेजी गई थी। सस्ते टमाटर खरीदने को लेकर सोसाइटी में लंबी लाइन लग गई इस उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोसाइटी का फोटो शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है : 'अगले चुनाव में जनता लाइन लगाकर भाजपा को बाहर कर देगी'
जब उप्र की बड़ी सोसाइटी में लोग ‘कम महँगा’ टमाटर ख़रीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं तो आम जनता पर इस महंगाई का क्या असर होगा, कहने की ज़रूरत नहीं।
कभी नोटबंदी की लाइन, कभी रोज़गार दफ़्तर की लाइन, कभी बैंकों में केवाईसी की लाइन। अगले चुनाव में जनता लाइन लगाकर भाजपा को बाहर कर देगी। pic.twitter.com/Qi1jdbWl9c
आपको बता दें पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जनता से जुड़े मामलों को लेकर भाजपा सरकार की खिंचाई करते हुए देखे जा सकते हैं फिर वो चाहे प्रदेश की योगी सरकार हो या फिर केंद्र की मोदी सरकार। इसके अलावा पश्चिमी यूपी में सक्रिय राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इसी फोटो को शेयर करते लिखा है : 'जनता मजबूर है लेकिन बेवकूफ नहीं। '
पहले जरा सी #महंगाई में भाजपा वाले हंगामे और धरने पर उतर आते थे, अब देखिये उनके राज में हाल ऐसा है कि #टमाटर के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है।
मंडी में टमाटर 200 रुपये किलो है! प्रशासन यहाँ 120 में बेच रहा है!
जनता मजबूर है लेकिन बेवकूफ नहीं। हर अन्याय का हिसाब होगा। pic.twitter.com/eoQR8niQ3w
सोसाइटी में लगी लंबी लाइन
एनएच-9 स्थित महागुनपुरम सोसाइटी में शुक्रवार की शाम को प्रशासन द्वारा भेजी गई गाड़ी से टमाटर खरीदने के लिए लंबी लाइन लग गई। सस्ते टमाटर के लिए सोसाइटी में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इनमें कुछ लोगों में लाइन को लेकर बहस भी हुई। टमाटर के लिए लगी लाइन की वीडियो व फोटो लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किए। बाजार में टमाटर के दाम 250 के आसपास चल रहे हैं। प्रशासन द्वारा 130 रुपये किलो के हिसाब से लोगों के लिए टमाटर दिए जा रहे हैं।
टमाटर खरीदने को लेकर हुई मारपीट
क्रॉसिंग रिपब्लिक में टमाटर की खरीदारी करने के बाद एक महिला का दुकानदार से विवाद हो गया। आरोप है कि महिला के पति ने टमाटर विक्रेता की पिटाई कर दी। हालांकि, इस मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बुधवार रात 8:00 बजे का है। क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक महिला टमाटर की खरीदारी कर रही थी। उन्होंने एक पाव टमाटर खरीदे, महज चार टमाटर देने पर महिला ने दुकानदार से सवाल किया तो उसने कहा एक पाव में चार टमाटर ही आएंगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।