Noida News : उत्तर प्रदेश में योगीराज गुंडे, गैंगस्टर और माफियाओं पर भारी पड़ रहा है। योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर खूब दौड़ रहा है। गौतमबुद्ध नगर के तीनों विकास प्राधिकरणों ने भी मई महीने में बुलडोजर खूब दौड़ाया है। जिसकी बदौलत तीनों अथॉरिटी ने 760 करोड़ रुपए की जमीन माफियाओं के कब्जे से निकाली है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण अव्वल रहा। दरअसल, अथॉरिटी की कमान संभालते ही नए सीईओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं। दूसरी ओर जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नाम को बिल्डर, कॉलोनाइजर और भूमाफिया भुनाने की फिराक में हैं, लेकिन अथॉरिटी ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। नोएडा प्राधिकरण भी जमीनों से अवैध कब्जे हटा रहा है। कुल मिलाकर माफियाओं पर ट्रिपल अटैक जारी है।
26 मई : ग्रेटर नोएडा में 4 कॉलोनी तोड़ी गईं, 100 करोड़ की जमीन मुक्त
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। धूम मानिकपुर में 4 अवैध कॉलोनी जमींदोज कर दी गईं। इस कार्रवाई से 100 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त करवाई गई है। करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया। इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। धूम मानिक पुर में लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव नाम की कॉलोनी गिरा दी गई हैं।
25 मई : यमुना अथॉरिटी ने गिराए होटल और एयरपोर्ट के नाम पर बस रही अवैध कॉलोनी
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के डोरीपुर, ग्राम खण्डेहा और सिमरौठी में यमुना विकास प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। कुछ लोग यहां पर अवैध रूप से प्लॉट और फार्म हाउस बेच रहे थे। गांव डोरीपुर से 17.815 हेक्टेयर, खण्डेहा से 3.8327 हेक्टेयर और सिमरौठी से 5.7179 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इस जमीन की कीमत बाजार दरों के अनुसार 273 करोड रुपए है।
18 मई : नोएडा में प्राधिकरण का चला बुलडोजर, ₹109 करोड़ की जमीन मिली
सीईओ ऋतु महेश्वरी के आदेशों पर नोएडा अथॉरिटी ने शहर में बड़ी कार्रवाई की। अथॉरिटी की नोटिफाइड जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। सेक्टर-150 के पास होम्स 150 नाम से अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। नगली वाज़िदपुर और गढी समसपुर गांव में यह बड़ी कार्रवाई की गई। नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि इस कार्रवाई की बदौलत करीब 109 करोड़ रुपये की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है।
14 मई : सादुल्लापुर में चला बुलडोजर, माफिया से 17 करोड़ की जमीन मुक्त हुई
मेरठ के मंडलायुक्त सुरेंद्र कुमार सिंह ने नोएडा में बतौर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कमान संभालते ही भूमाफिया के खिलाफ जंग छेड़ने की घोषणा कर दी थी। इसी सिलसिले में लगातार बुलडोजर दौड़ रहा है। सदुल्लापुर गांव में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला और 17 करोड़ रुपये कीमत की जमीन को माफिया से मुक्त करवाया गया। प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। करीब 9,000 वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया।
10 मई : इटैहरा और छोटी मिलक में 20 करोड़ की जमीन हुई कब्जामुक्त
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अमले ने इन दोनों जगहोें पर करीब 10 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया। किसानों के 6 फीसदी भूखंडों के लिए विकास प्राधिकरण ने यह भूमि आरक्षित कर रखी है। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। विकास प्राधिकरण ने बताया कि यहां किसानों को भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं। अवैध अतिक्रमण के कारण किसान अपने भूखंडों पर कब्जा नहीं ले पा रहे थे। सीईओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भूमाफिया और अवैध कॉलोनाइजर्स को बख्शा नहीं जाएगा।
6 मई : ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, 150 करोड़ की जमीन मुक्त
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने पिछले 5 वर्षों के दौरान भूमाफिया के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू की है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में बतौर सीईओ कार्यभार संभालने के तुरंत बाद सुरेंद्र कुमार सिंह ने भूमाफिया की कमर तोड़नी शुरू कर दी। इसी सिलसिले में खोदना कलां में अवैध कॉलोनी पर प्राधिकरण का बुल्डोजर चला। यहां करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन से अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण ने करीब 150 करोड़ रुपये की जमीन कराई खाली है। अवैध कॉलोनाइजरों को दोबारा जमीन कब्जाने की कोशिश करने पर एफआईआर दर्ज करवाने और गैंगस्टर की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। यह जमीन उद्योगों और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आरक्षित है। इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है।
5 मई : यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर, 50 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त
यमुना विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। यमुना विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार की करीब 50 करोड़ रुपए की जमीन पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर जाकर बुलडोजर चलाया। इस दौरान करीब 50 करोड़ रुपए की जमीन को अवैध कॉलोनी से मुक्त किया है। इस दौरान काफी लोगों ने हंगामा किया था, लेकिन पुलिस ने हंगामा करने वालों को हिरासत में ले लिया। यमुना विकास प्राधिकरण की इस करवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहीं। करीब 35 बीघा जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि जब से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। तब से अवैध रूप से कॉलोनी बसाने वाले लोग एक्टिव हो गए हैं, लेकिन यमुना प्राधिकरण के अफसरों की ऐसे लोगों पर नजर हैं।
4 मई : अवैध कॉलोनियों पर दनकौर में चला बुलडोजर
यमुना प्राधिकरण ने कार्यवाही की। अवैध तरीके से काटी जा रहीं कॉलोनियां तोड़ी गईं और 30 बीघा से ज्यादा जमीन मुक्त करवाई गई। बुल्डोजर चलने के बाद अवैध कॉलोनी काटने वालों में हड़कंप मच गया है। भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर चलाया गया। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के जरिए करीब 40 करोड़ रुपये की जमीन अथॉरिटी ने अवैध कॉलोनाइजेशन से बाहर निकाली है। ओएसडी ने कहा कि कार्यवाही का यह सिलसिला जारी रहेगा।