Google Image | Demo
इलाहाबाद हाईकोर्ट में गौतमबुद्ध नगर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। हाईकोर्ट ने इस मसले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ताओं ने नोएडा के निजी स्कूलों पर आरोप लगाया है कि स्कूल मनमाने ढंग से अभिभावकों से फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। अगर अभिभावक फीस दे पाने में असमर्थ है, तो बच्चों और अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने जुलाई, 2020 में एक पॉलिसी लागू की थी। पर, नोएडा के प्राइवेट स्कूल प्रदेश सरकार की पॉलिसी को ठेंगा दिखा रहे हैं और उसके खिलाफ काम कर रहे हैं।