Noida News : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे ही बिजली की समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। बढ़ते तापमान के चलते बिजली का लोड भी बढ़ गया है। जिस वजह से बार-बार बिजली कटौती की परेशानी सामने आ रही है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों और अवश्य सेक्टरों में लोग बिजली कटौती से बेहाल हो रहे हैं। आपको बता दें कि तापमान बढ़ने से बिजली की मांग बढ़कर 1050 मेगावाट तक पहुंच गई है। वहीं, झज्जर बिजली की व्यवस्था पर ओवरलोड की मार से परेशानियां और ज्यादा बढ़ रही हैं।
मार्च के मुकाबले अप्रैल में बिजली की खपत बढ़ी
जहां मार्च में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू करा वहीं अप्रैल में अब गर्मी बुरा हल करने लगी है। ऐसे में मार्च के मुकाबले अप्रैल में बिजली की खपत 200 से 250 मेगावाट तक बढ़ गई है। लोगों ने घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिस वजह से ओवरलोड के कारण ट्रिपिंग की समस्या बढ़ रही है।
पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ता
नोएडा के कई सेक्टरों में बिजली की समस्या से लोगों को परेशानियां हो रही है। तापमान बढ़ने के कारण ओवरलोडिंग की वजह से दिन में कई बार बिजली आती जाती है। जिससे निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री मनोज भाटी ने बताया कि सेक्टर-63ए में गंगा जल की आपूर्ति के समय बिजली सुबह-शाम गायब हो जाती है। जिससे लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं।
आदमियों ने रखा यह सुझाव
वहीं, सेक्टर 6, 8, 10, 58, 59, 63, 65, फेस-2 और हजारों कांप्लेक्स सहित औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली ना आने के कारण जनरेटर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है। जिससे लोगों की जेबों पर काफी अधिक असर पड़ता है। उद्यमियों ने इसके लिए शिकायत भी की है। उद्यमियों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण हमें काफी नुकसान होता है। औद्योगिक संगठन ने इसको लेकर विद्युत निगम से मांग करी है कि सोमवार से शनिवार तक शटडाउन लेकर मरम्मत कार्य नहीं करना चाहिए। मरम्मत का जो भी कार्य होता है वह उसे रविवार के दिन करें, इस दिन ज्यादातर औद्योगिक इकाइयां बंद होती हैं।