एमिटी यूनिवर्सिटी में 16वें दीक्षांत समारोह में 219 छात्रों को मिली पीएचडी की उपाधि

NOIDA : एमिटी यूनिवर्सिटी में 16वें दीक्षांत समारोह में 219 छात्रों को मिली पीएचडी की उपाधि

एमिटी यूनिवर्सिटी में 16वें दीक्षांत समारोह में 219 छात्रों को मिली पीएचडी की उपाधि

Tricity Today | एमिटी यूनिवर्सिटी में 16वें दीक्षांत समारोह में 219 छात्रों को मिली पीएचडी की उपाधि

एमिटी यूनिवर्सिटी ने बुधवार को 16वें ऑनलाइन दीक्षांत समारोह, 2020 का आयोजन किया। दीक्षांत समारोह में 69 छात्रों को बेस्ट ऑल राउंड स्टूडेंट ट्राफी दी गई। अन्य 286 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया। रजत पदक के लिए 276 को छात्रों को चुना गया। 161 छात्रों को कांस्य पदक मिला। यूनिवर्सिटी ने 219 छात्रों को पीएचडी उपाधि प्रदान की। मानव और पारंपरिक मूल्यों में शानदार योगदान के लिए 195 छात्रों को श्री बलजीत शास्त्री अवार्ड, एक छात्र को मेजर जनरल केजय सिंह मेडल, एक छात्र को श्री महाशय धर्मपाल गुलाटी मेडल और 13 छात्रों को कॉरपोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ऑनलाइन 16वें दीक्षांत समारोह, 2020  के मौके पर हटसन विश्वविद्यालय की चांसलर और अध्यक्ष डॉ रेनू खाटोर को शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टरेट ऑफ फिलॅासफी की मानद उपाधि से नवाजा गया। यूएसए के ओहॉयो स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और वर्ल्ड फूड प्राइज के विजेता डॉ रतन लाल को डाक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी गई। इंटरनेशनल बैकलॉरिएट ऑरगेनाइजेशन की महानिदेशिका डॉ शिवा कुमारी को डॉक्टरेट ऑफ फिलॅासफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। 

एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चौहान, विद्यालय समूह की अध्यक्ष डॉ अमिता चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डॉ असीम चौहान, एमिटी ऑनलाइन के चेयरमैन अजीत चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वॉइस चांसलर डॉ (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने 18,769 छात्रों को पीएचडी, स्नातकोत्तर, स्नातक की सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा की उपाधियां प्रदान कीं। 

कार्यक्रम में रॉयल इंस्टीट्यूशन ऑफ चार्टर्ड सर्वेयर के सीईओ डॉ सीन टॉमकिन्स, एमिटी फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपरसन श्रीमती पूजा चौहान, एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट एंड एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की चेयरपरसन दिव्या चौहान बतौर अतिथि उपस्थित रहे। एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान, एमिटी कैपिटल वेंचर के सिनियर वॉइस प्रेसीडेंट अमोल चौहान और रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी आनंद चौहान, अरूण चौहान और अजय चौहान ने ऑनलाइन दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। 

दीक्षांत समारोह के मौके पर डॉ अशोक कुमार चौहान ने छात्रों और दूसरे अतिथियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी एमिटी के अमानत और देश का भविष्य हैं। आप देश के विकास में सक्रिय योगदान देंगे। समाज और विश्वबंधुत्व की दिशा में कार्य करेगें। अपना लक्ष्य निर्धारित करें और किसी भी समस्या का सामना डट कर करें। भारत को विश्व की महाशक्ती बनाने में सहयोग करें। डॉ रतन लाल ने एमिटी विश्वविद्यालय से मानद उपाधि मिलने पर खुशी जताया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात हैं। उन्होने छात्रों से सतत मेहनत और शिक्षण प्राप्त करते रहने का सुझाव दिया। 

डॉ रेनू खाटोर ने एमिटी विश्वविद्यालय को धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने छात्रों से सदैव बड़े सपने देखने और उसे पूरा करने में पूरी इमानदारी से जुटने के लिए कहा। डॉ शिवा कुमारी ने कहा कि शिक्षा सशक्त बनने की मुख्य चाबी है। शिक्षा ही विश्व को परिवर्तित करने की ताकत प्रदान करती है। डा सीन टॉमकिन्स ने छात्रों को इस चुनौतीपूर्ण वर्ष में अकादमिक सफलता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस साल छात्रों ने जो लचीलता दिखाई है वह जीवन में हमेशा आनेवाली चुनौतीयों से निपटने में सहायता करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.