नोएडा में दो पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई थार कार, गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

खूंखार बने एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र : नोएडा में दो पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई थार कार, गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

नोएडा में दो पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई थार कार, गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

Tricity Today | आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Noida News : कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र में सड़क किनारे सादा कपड़ों में खड़े दो पुलिसकर्मियों पर थार चढ़ाकर गंभीर रूप से घायल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी एमिटी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल थार को भी बरामद कर लिया है।

कब दिया घटना को अंजाम
आरोपियों ने 8 जून की रात शराब के नशे में यह वारदात को घटना दिया था। पीड़ित उपनिरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने सात दिन बाद मुकदमा दर्ज किया था। मूलरूप से जिला मुजफ्फरनगर के गांव जागाहेड़ी के उपनिरीक्षक अजय मलिक ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया था कि वह वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में तैनात हैं।

इस बात पर गुस्सा हुए आरोपी
घटना की रात करीब 12:30 बजे उपनिरीक्षक अजय मलिक और हेड कांस्टेबल विकास मलिक नोएडा के सेक्टर-50 की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने अपनी कार रोककर सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत की। इसी दौरान काले रंग की एक थार में चार युवक आए और पूछने लगे कि वे कहां जा रहे हैं। आरोपी शराब के नशे में थे। जानकारी न होने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी और से पूछने को कहा तो आरोपी गुस्सा हो गए। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज की और थार से दोनों पुलिसकर्मियों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 
दरोगा अजय मलिक की टांग की हड्डी टूटी
स्थानीय लोगों ने घायलों को प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अजय मलिक की टांग की हड्डी टूटी हुई थी और उनका ऑपरेशन करके टांग में रॉड डालना पड़ा। डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों नितेश गुप्ता, तुषार कालरा और नवीन अवाना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.