Noida News : नोएडा में सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले लॉ के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर्स सोसायटी के सातवें फ्लोर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की हादसा, सुसाइड और मर्डर के एंगल पर जांच कर रही है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर्स सोसायटी में तपस अपने दोस्तों मिलने गया था। वह एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को तपस संदिग्ध परिस्थितियों में सुप्रीम टावर्स में सातवें फ्लोर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। तपस को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की है। साथ ही पुलिस तपस के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना की हादसा, सुसाइड और मर्डर के एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देदी है।