Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायक
Yogi Adityanath Cabinet : शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके जंबोजेट 51 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण कर ली। लखनऊ में देर रात कैबिनेट की पहली बैठक भी हो चुकी है। करीब 15 दिनों से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। मंत्रिमंडल को लेकर गौतमबुद्ध नगर के लोगों में भारी गुस्सा है। लोग सोशल मीडिया पर खुलकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, योगी मंत्रिमंडल में लगातार दूसरी बार गौतमबुद्ध नगर को दरकिनार किया गया है। जिले के मतदाता पूछ रहे हैं, "हम सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं और बड़े अंतर से भाजपा के उम्मीदवारों को जीताकर विधायक बनाते हैं। इसके बावजूद यहां एक अदद मंत्री क्यों नहीं बनाया गया?"शुरू से भाजपा का गढ़ रहा है गौतमबुद्ध नगरयोगी-2 प्रदेश सरकार में भी यूपी को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले गौतमबुद्धनगर जिले का प्रतिनिधित्व नही मिला, इस बार गाजियाबाद में भी किसी को मौका नही मिला, पहले अतुल गर्ग मंत्री थे @noidakhabar #yogiOathCeremony #YogiAdityanathOathCeremony #YogiAdityanath
— Vinod sharma (@vinodsharmanbt) March 25, 2022
भाजपा की नजर में कोई विधायक लायक नहींहमारे ज़िले में कोई मंत्री नहीं बना।
— Anil Yadav (@anil100y) March 25, 2022
शो विंडो में कोई इस लायक़ नही??
यहाँ बस अधिकारी सर्वोपरि रहेंगे चाहे सरकार किसी की हो?
आख़िरकार नॉएडा है भी तो माया नगरी!!
अनिल यादव आगे कहते हैं, "भारतीय जनता पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर के लोगों को अपना बंधुवा मान लिया है। उन्हें लगता है कि यहां किसी को मंत्री बनाओ या ना बनाओ, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। दूसरी ओर जिले के आम आदमी की परेशानियों को विधायक उचित फोरम तक नहीं पहुंचा पाते हैं। अगर कोई एक मंत्री बन जाता तो कम से कम मुख्यमंत्री के स्तर तक मुद्दों को पहुंचाने की काबिलियत रखता। योगी मंत्रिमंडल से निराशा हुई है।"गौतमबुद्धनगर जिले के साथ फिर नाइंसाफी। सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत से जीतने वाले पंकज सिंह की दावेदारी बनती थी, सिर्फ परिवारवाद की वजह से अनदेखा नही किया जाना चाइए। जिले से सबसे ज्यादा राजस्व भी जाता है @myogiadityanath @narendramodi @PankajSinghBJP
— Vikram Sharma (@sharmavikram16) March 25, 2022
भाजपा कार्यकर्ताओं में भी छाई मायूसीहमारे #गौतमबुद्ध_नगर जिले से #प्रदेश_की_दूसरी_एव_तीसरी_सबसे_बड़ी_जीत होने के बावजूद एक भी मंत्री ना बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व@BJP4UP @BJP4WestUP @BJP4Indiaका बहुत धन्यवाद एव आभार लेकिन एक सवाल हमेशा बना रहेगा कि आखिर क्यों??😔🤔😭😭@PankajSinghBJP @tejpalnagarMLA @DhirendraGBN pic.twitter.com/1B2pnsDyKq
— गौरव पटेल (भाजपा) (@GauravPatel40) March 25, 2022
इन लोगों ने लिखा है, "उत्तर प्रदेश में दूसरी बार लगातार हमारी सरकार बनी है। इससे बेहद खुशी हुई। हम लोगों ने मेहनत करके और बड़े अंतर से जिले के तीनों विधायकों को जिताकर विधानसभा भेजा है। इस बार हमें भरोसा था कि कम से कम कोई एक विधायक तो मंत्री जरूर बनेगा। पार्टी नेतृत्व ने उपेक्षा की है। इससे बड़ी निराशा हो रही है।"गाजियाबाद से वाया मेरठ या वाया शामली आप अंतिम जिले सहारनपुर तक आए तो पाएंगे यहां कोई भी नेता कैबिनेट मंत्री बनने लायक नहीं
— सुनील पंवार (@Sunilpanwar2507) March 25, 2022
गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ , बागपत ,बिजनौर , शामली , मुजफ्फरनगर , सहारनपुर आदि पश्चिम के ये वो जिले है जो एक भी कैबिनेट मंत्री ना दे सकें। @ajitanjum