Noida News : सेक्टर-96 में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर एक युवती ने सुसाइड कर लिया। जिस समय यह घटना हुई तो उसकी छोटी बहन उसको बचाने के लिए कूद गई, लेकिन युवती की छोटी बहन 9वीं मंजिल पर लगे सरिए में फंस गई। जिसमें छोटी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, छोटी बहन का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
छोटी बेटी सरिए में फंस गई
मिली जानकारी के मुताबिक सुधा नाम की महिला 19 साल की बेटी निक्की और 16 साल की बेटी पल्लवी के साथ सदरपुर के खजूर कॉलोनी में रहती हैं। सुधा एक निजी कंपनी में काम करके परिवार का गुजारा करती हैं। उनके पति सुभाष का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। निक्की ने शनिवार की सुबह करीब 4:00 बजे यूनिटेक बिल्डर की निर्माणाधीन इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसको बचाने के लिए उसकी छोटी बहन पल्लवी भी कूद गई थी, लेकिन वह सरिए में फंसने के कारण बच गई।
सुधा करवाना चाहती थी निक्की की शादी
पुलिस की जांच में पता चला है कि सुधा अपनी बड़ी बेटी निक्की की शादी करवाना चाहती थी। इसके लिए सुधा ने 2 दिन पहले ही निक्की से शादी की बात की थी, लेकिन निक्की ने शादी से इंकार कर दिया था। जिसके बाद वह इस बात से नाराज हो गई और उसने शनिवार की सुबह ऊंचाई से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। निक्की की शादी के लिए सुधा ने कुछ पैसे भी जोड़े हुए थे। पति की मौत के बाद सुधा पर ही घर की सभी जिम्मेदारी थी।
कैसे हुआ था पूरा हादसा
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि जब पुलिस और परिजन पल्लवी को अस्पताल ले जा रहे थे तो उसने बताया कि वह निक्की को इमारत से कूदने के लिए रोक रही थी। उसने बड़ी बहन का हाथ पकड़ा हुआ था। जैसे ही निक्की कूदी तो उसके साथ पल्लवी भी गिर गई। हालांकि, पल्लवी लुढ़ककर नौवीं मंजिल पर पिलर के निकले सरिये में फंस गई। जबड़ा में सरिया लगने से वह जख्मी हो गई। वह किसी तरह सीढ़ियों से नीचे आई तो वहां निक्की लहूलुहान पड़ी हुई थी। एसीपी के अनुसार, निक्की की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। पल्लवी कक्षा नौ की छात्रा है, जबकि निक्की पढ़ाई नहीं करती थी।