'सिटी रॉक्स चैंपियनशिप' का शुभारंभ अन्नू पंडित ने किया, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

Noida News : 'सिटी रॉक्स चैंपियनशिप' का शुभारंभ अन्नू पंडित ने किया, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

'सिटी रॉक्स चैंपियनशिप' का शुभारंभ अन्नू पंडित ने किया, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

Tricity Today | 'सिटी रॉक्स चैंपियनशिप' का शुभारंभ अन्नू पंडित ने किया

Noida News : सीरीज का पहला मैच एसीई अकादमी अरुणाचल बनाम सिटी हॉक्स नोएडा के बीच खेला गया। पहले टॉस जीतकर अरुणाचल ने बैटिंग का फैसला किया और 138 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में तबा तातांक ने 29, नबाम ताजिक ने 25 और नबाम राम ने 19 रन बनाए।  

सिटी हॉक्स की तरफ से मानक गेंदबाजी करते हुए रूपेश मिश्रा ने 6 विकेट लिए है। शेखर सिरोही और मधुर तिवारी ने 2-2 विकेट लिए है। कुल 138 रन का पीछा करते हुए सिटीहॉक्स ने बिना कोई विकेट खोए आसान से रन चेज किया।

मुख्य अतिथि रहे अनु पंडित ने  इस तपती धूप में जो खिलाड़ी पसीना बहा रहे खिलाड़ियों के लिए कहा कि यह निश्चित ही देश के भविष्य है, कोई भी खेल मात्र एक केवल मनोरंजन ही नहीं हमारे मस्तिक और शरीर को दुरुस्त रखता है। प्रत्येक युवा नौजवान को खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक विष्णु ने किया और कोच श्याम शर्मा जी रहे।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.