वेव ग्रुप ने प्राधिकरण को दिए 16 करोड़ रुपये, रजिस्ट्री शुरू हुई

NOIDA : वेव ग्रुप ने प्राधिकरण को दिए 16 करोड़ रुपये, रजिस्ट्री शुरू हुई

वेव ग्रुप ने प्राधिकरण को दिए 16 करोड़ रुपये, रजिस्ट्री शुरू हुई

Google Image | मेगा सिटी सेंटर

Noida News : वेव ग्रुप की मेगा सिटी सेंटर योजना में प्राधिकरण की मंजूरी से रजिस्ट्री शुरू हो गई है। इस प्रोजेक्ट की पहली रजिस्ट्री हो चुकी है। इसके अलावा वेव एमोर मिड राइज के 15 खरीदारों को रजिस्ट्री के लिए आमंत्रण दिया गया है। वेव ग्रुप का दावा है कि उन्हें 300 यूनिट की रजिस्ट्री के लिए अधिभोग प्रमाणपत्र (ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट) प्राधिकरण से मिल चुका है।

वर्ष 2011 में खरीदी थी जमीन
नोएडा के सेक्टर-25 और सेक्टर-32 के बीच स्थित वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड ने साल 2011 में लीज होल्ड के आधार पर 6.18 लाख वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर व्यावसायिक और आवासीय योजना लाई गई थी। इस प्रोजेक्ट में बुकिंग कराने वाले खरीदार लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। अब उन्हें जल्द ही अपनी संपत्ति मिलने की उम्मीद है।

16 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा किए
वेव सिटी सेंटर होम बायर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अंशुमन जैन ने बताया कि वेव ग्रुप द्वारा लीज रेंट के करीब 16 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा करा दिए गए हैं, जिसके बाद करीब 300 संपत्तियों की रजिस्ट्री की मंजूरी प्राधिकरण की ओर से ग्रुप को मिली है। इसमें कुछ व्यावसायिक और कुछ आवासीय संपत्तियां हैं।

पहली रजिस्ट्री सुशील गर्ग ने कराई
उन्होंने बताया कि वेव एमोर मिड राइज के 15 खरीदारों को भी वेव ग्रुप की ओर से रजिस्ट्री कराने के लिए आमंत्रण दिया गया है और शीघ्र ही वह भी अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराएंगे। अभी जो पहली रजिस्ट्री हुई है, वह नोएडा सेक्टर-30 निवासी सुशील गर्ग ने कराई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.