दिल्ली-एनसीआर में AQI खतरनाक स्तरों पर, नोएडा के सेक्टर-62 में पहुंचा 958

त्योहार की खुशियों पर प्रदूषण का ग्रहण : दिल्ली-एनसीआर में AQI खतरनाक स्तरों पर, नोएडा के सेक्टर-62 में पहुंचा 958

दिल्ली-एनसीआर में AQI खतरनाक स्तरों पर, नोएडा के सेक्टर-62 में पहुंचा 958

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ गई, जहां पटाखों के धुएं ने हवा को बेहद खराब बना दिया। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रेड जोन में पहुंच गया। रात 11 बजे के आसपास, दिल्ली के कई इलाकों जैसे जहांगीरपुरी, आरके पुरम और आनंद विहार में AQI 500 से 900 के बीच दर्ज किया गया। गाजियाबाद और नोएडा में भी स्थिति गंभीर हो गई, जहां लोग पटाखे फोड़ने में लगे रहे। इस आतिशबाजी ने न केवल दिल्ली बल्कि उसके आस-पास के क्षेत्रों की हवा को भी प्रदूषित कर दिया है, जिससे लोग परेशान हैं।

नोएडा के सेक्टर-62 का AQI रात में पहुंचा 958
गाजियाबाद के वसुंधरा और संजय नगर जैसे इलाकों में रात 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक ने चिंताजनक स्तरों को छू लिया। वसुंधरा में AQI 999 तक पहुंच गया, जबकि संजय नगर में यह 566 पर पहुंच गया। नोएडा के विभिन्न सेक्टर्स, जैसे सेक्टर-116, सेक्टर-125 और सेक्टर-62, भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं, जहां AQI क्रमशः 961, 846 और 958 पर दर्ज किया गया। ऐसे में, नागरिकों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रदूषण की इस बढ़ती समस्या ने त्योहार की खुशियों पर छाया डाल दिया है।

स्वास्थय के लिए गंभीर चिंता
दिवाली की रात की आतिशबाजी ने दिल्ली एनसीआर के वातावरण को बेहद जहरीला बना दिया। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को भी सुधारने की संभावना कम दिख रही है। जब AQI इतनी उच्च स्तर पर पहुंच गया है, तो यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि वे घर के अंदर रहें और हवा की गुणवत्ता पर नजर रखें। इस तरह की स्थिति के चलते स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कदम उठाने चाहिए, ताकि आने वाले दिनों में प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.