70 से अधिक संपत्तियों पर प्राधिकरण का 1,300 करोड़ रुपए किराया बकाया, कोर्ट में फंसा मामला

नोएडा : 70 से अधिक संपत्तियों पर प्राधिकरण का 1,300 करोड़ रुपए किराया बकाया, कोर्ट में फंसा मामला

70 से अधिक संपत्तियों पर प्राधिकरण का 1,300 करोड़ रुपए किराया बकाया, कोर्ट में फंसा मामला

Google Image | Symbolic Image

Noida : बिल्डर ही नहीं बल्कि किराए पर दी गई संपत्तियों का बकाया भी प्राधिकरण वसूल नहीं सका है। इसमें बैंक, सरकारी आफिस, गैस गोदाम, शोरूम के अलावा पेट्रोल पंप आपरेटर समेत कुल 74 परिसंपत्तियां शामिल है। जिन पर करीब 1300 करोड़ रुपए बकाया है। ये बकाया 31 जनवरी 2023 तक संकलित किए गए आकडों के अनुसार है। इनमें से बैंक और पेट्रोल पंप संचालकों के मामले कोर्ट में है।

प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि अधिकांश मामले कैंसिल हो चुके है। कई मामले हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जिन पर पैरवी की जा रही है। परिसंपत्तियां वे संपत्तियां है जिनको प्राधिकरण किराए पर देता है और संचालन कर्ताओं से प्रति माह किराया वसूल किया जाता है। इन सभी ने शुरुआत में पैसा जमा किया इसके बाद किराया देना भूल गए। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार परिसंपत्तियां संचालन कर्ताओं के साथ बैठक कर चुके है। लेकिन ये बकाया जमा नहीं कर रहे है। हालांकि दबाब बनाने के बाद कुछ ने पैसा जमा किया। लेकिन अधिकांश मामलों में परिसंपत्ति धारक कोर्ट का रुख कर चुके है।

31 जनवरी 2023 तक की स्थिति
कुल नौ बैंक है जिन पर करीब 297.22 करोड़ बकाया है। ये मामले कोर्ट में है।
21 सरकारी ऑफिस है जिन पर 377.46 करोड़ रुपए बकाया है। इनसे वसूली की जा रही है।
15 पेट्रोल पंप धारक है इन पर 518.52 करोड़ रुपए बकाया है। ये सभी मामले कोर्ट में है।
9 प्रॉपर्टी ऐसी है जिसमें मोबाइल कैंटीन-शॉप और क्योस्क है, इन पर 19.68 करोड़ बकाया है।
16 परिसंपत्तियों में गैस गोदाम और शो रूम है इन पर 2.47 करोड़ बकाया है।

टॉप पांच बैंक बकायादार
एसबीआई सेक्टर-2 का 31 जनवरी तक 219 करोड़ रुपए बकाया
यूको सेक्टर-3 का 31 जनवरी तक 27.35 करोड़ रुपए बकाया
इलाहाबाद नोएडा का 31 जनवरी तक 30.85 करोड़ रुपए बकाया
ओबीसी जी-32 टू 35 सेक्टर.20 का 31 जनवरी तक 9.25 करोड़
सिंडिकेट बैंक सेक्टर-18 का 1.82 करोड़

बकायादार पेट्रोल पंप ये सभी कोर्ट में विचाराधीन बकाया 31 जनवरी 2023
सेक्टर-33ए, 38ए, 14, 54, 63, 41,फेज 2 और सेक्टर-15 में आईओसीएल पर कुल 331.39 करोड़
सेक्टर-62, 12, 71, 41, 51 में एचपीसीएल 98.58 करोड़ रुपए
सेक्टर-35, सेक्टर.95 बीपीसीएल 88.55 करोड़ रुपए

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.