आसानी से दिखेगा स्पीड ब्रेकर और यूटर्न, मार्किंग से होगी पहचान

नोएडा प्राधिकरण की अच्छी पहल : आसानी से दिखेगा स्पीड ब्रेकर और यूटर्न, मार्किंग से होगी पहचान

आसानी से दिखेगा स्पीड ब्रेकर और यूटर्न, मार्किंग से होगी पहचान

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने सड़क पर चलने वाहनों को लेकर एक विशेष काम शुरू किया है। सर्दी के मौसम में कोहरे और धुंध को देखते मार्किंग प्लान तैयार किया है। इसके तहत  सेक्टर-71 अंडरपास से सेक्टर-105 तक और महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-71 अंडरपास तक सड़क पर स्पीड ब्रेकर समेत अन्य जगह पर थरमोप्लास्टिक पेंट और मार्किंग की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। 

12 दिसंबर तक करें आवेदन
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक इच्छुक एजेंसियां 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सड़क के इस हिस्से में मार्किंग नहीं होने से स्पीड ब्रेकर, यूटर्न आदि जगह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में थरमोप्लास्टिक पेंट के लिए टेंडर जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। अगले महीने से फरवरी तक कोहरा पड़ता है, जिसमें सड़क हादसे होने का अधिक खतरा रहता है। 

अगले महीने काम होगा पूरा 
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ऐसे में प्रयास है कि अगले महीने के मध्य या अंत तक यह काम पूरा करा लिया जाए। पेंट होने से दूर से ही वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर आदि चीजों का पता चल जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम के होने से सर्दी में होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.