मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड पर अलग-अलग रंग में दिखाई देंगे ऑटो, सुरक्षा को लेकर कमीश्नरेट ने उठाया बड़ा कदम

पहल : मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड पर अलग-अलग रंग में दिखाई देंगे ऑटो, सुरक्षा को लेकर कमीश्नरेट ने उठाया बड़ा कदम

मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड पर अलग-अलग रंग में दिखाई देंगे ऑटो, सुरक्षा को लेकर कमीश्नरेट ने उठाया बड़ा कदम

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर में अवैध ऑटो पर अंकुश लगाने लिए नोएडा पुलिस ने कमस कस ली है। अब शहर में हर एक ऑटो चालक का नाम पता और हर एक ऑटो की पूरी जानकारी नोएडा पुलिस ने जुटाना शुरू कर दिया है। यहां तक की अब हर एक ऑटो को कलर कोड भी दिया जायेगा। जिससे यह पता होगा कि यह ऑटो सवार को छोड़ने के बाद कहां जायेगा।

तीन रंग में होंगे ऑटो
ट्रैफिक डीसीपी गणेश शाहा ने बताया कि शहर में अवैध ऑटो पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर मे चलने वाले ऑटो की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। हर एक ऑटो को कलर कोड भी दिया जायेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर तीन कलर के ऑटो चलेंगे। एक कलर के ऑटो मेट्रो स्टेशन, दूसरे कलर के ऑटो स्टैंडों पर और तीसरा कलर रिजर्व होकर चलने वाले ऑटो को दिया जायेगा। 

वर्दी और आईकार्ड भी पहनने होंगे
इसके अलावा ऑटो चालकों की भी पूरी जानकारी एकत्रित करके डाटा तैयार किया जायेगा। हर एक ऑटो चालकों के पास आईकार्ड और वर्दी भी होगी। बिना वर्दी और आईकार्ड पहने ऑटो चलाने वालों के चालान काटे जाएंगे। ऐसा होने से अवैध तरीके से ऑटो चलाने वालों की पहचान करना आसान होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.