गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट पर बैलेट मतदान शुरू, घर-घर जाकर वोट ले रहे हैं कर्मचारी 

BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट पर बैलेट मतदान शुरू, घर-घर जाकर वोट ले रहे हैं कर्मचारी 

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट पर बैलेट मतदान शुरू, घर-घर जाकर वोट ले रहे हैं कर्मचारी 

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर आज से मतदान शुरू हो गया है। जिले के 564 वोटर आज गुरुवार से अपना मतदान दे रहे हैं। सुबह 9 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। गुरुवार और शुक्रवार को यह मतदान प्रकिया पूरी होगी। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने 29 लोगों की ड्यूटी लगाई हैं। इसके अलावा हर एक राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे। 

तीनों सीटों पर 564 वोटर
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर की नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए बैलेट मतदान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने इस बार दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को बैलेट से मतदान करने का विकल्प दिया है। इसके लिए जनपद में पहले सर्वे किया गया। ऐसे मतदाताओं से पूछा गया कि वह बैलेट से मतदान करेंगे या फिर पोलिंग बूथ पर आकर वोट डालेंगे। इस सर्वे में 564 मतदाताओं ने बैलेट से वोट डालने का निर्णय लिया है, जो आज से वोट डाल रहे हैं। 

हजारों लोगों ने नहीं लिया फायदा
गौतमबुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना मतदान करेंगे। इसके लिए 29 टीमें बनाई गई हैं। वैसे गौतमबुद्ध नगर में 7200 से ज्यादा दिव्यांग और 20 हजार से ज्यादा बुजुर्ग वोटर हैं, लेकिन इनमें से कुल 564 वोटर ही बैलेट पेपर पर अपना मतदान देने के लिए राजी हुए हैं।

नोएडा और जेवर में ज्यादा वोटर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस चुनाव में नोएडा विधानसभा में 214, दादरी विधानसभा में 147 और जेवर विधानसभा में 203 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता वोट डालेंगे। कुल मिलाकर जनपद में 564 वोटर आज से अपना मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.