‘अपना त्योहार, अपनों को रोजगार, जिहादियों पर प्रहार’, पश्चिमी यूपी की सियासत में उबाल

करवाचौथ से पहले हिंदू संगठन का फरमान : ‘अपना त्योहार, अपनों को रोजगार, जिहादियों पर प्रहार’, पश्चिमी यूपी की सियासत में उबाल

‘अपना त्योहार, अपनों को रोजगार, जिहादियों पर प्रहार’, पश्चिमी यूपी की सियासत में उबाल

Google Image | Symbloic Image

Noida News : करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भारत के जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रनादेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाने वाला पर्व है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस पर्व को सुहागिन स्त्रियां मनाती हैं। यह व्रत सवेरे सूर्योदय से पहले लगभग 4 बजे से आरंभ होकर रात में चंद्रमा दर्शन के उपरांत संपूर्ण होता है।

फरमान से गरमाई सियासत
इस वर्ष एक नवंबर 2024 को हिंदू महिलाएं करवा चौथ मनाएंगी, जिसके चलते महिलाओं की ओर से साड़ी, श्रृंगार और मेहंदी जैसे काम काज निपटाए जा रहे हैं, लेकिन करवा चौथ से ठीक पहले अब इसे लेकर भी सियासत शुरू हो गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक फरमान जारी किया गया है। इस फरमान को बाकायदा पर्चे बांटकर प्रचारित किया जा रहा है। VHP की ओर से जारी इस पर्चे में लिखा है- ‘अपना त्योहार, अपनों को रोजगार, जिहादियों पर प्रहार।’ इसके साथ ही पर्चे में यह भी लिखा हुआ है कि करवाचौथ के इस पवित्र त्योहार पर हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगवाएं।

आरोप, लव जेहाद को मिलता है बढ़ावा
करवाचौथ के मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लड़के-लड़कियां करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के हाथ पर मेहंदी लगाने का काम करते हैं। विश्व हिंदू परिषद विरोध उनके इसी काम का विरोध करने को लेकर विरोध कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का मानना है कि हिंदू बहू-बेटियों के हाथों पर मेहंदी लगाने के बहाने ये लोग ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने का काम करते हैं।

12 जगहों पर बना जाएंगे मेहंदी केंद्र
विश्व हिंदू परिषद की ओर से इसके नगर के भीतर 30 और 31 अक्टूबर को कुल 12 स्थानों पर मेहंदी केंद्र बनाए जाएंगे। जहां करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं आकर हिंदू-युवतियों से मेहंदी लगवा सकेंगी। इसके प्रचार के लिए VHP की ओर से पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं।

मेहंदी न लगवाने पर बताई ये वजह
विश्व हिंदू संगठन के नेता ललित माहेश्वरी ने कहा कि मुस्लिम लड़कियां मेहंदी लगाते समय हिंदू युवतियों के नंबर ले लेती हैं और उसके बाद वही नंबर वे अपने भाइयों को दे देती हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद फोन पर बातचीत का दौर शुरू होता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़का ही नहीं, अगर मुस्लिम लड़की भी मेहंदी लगा रही होंगी तो हम उसका भी विरोध करेंगे। 

आधार कार्ड किए जाएंगे चेक
मेहंदी लगाने के दौरान उनका आधार कार्ड चेक करेंगे और उस पर बनी फोटो का उनके चेहरे से मिलान करेंगे। वीएचपी के ललित आगे कहते हैं कि पिछले साल भी करवाचौथ पर ऐसे ही किया गया था और हम किसी भी कीमत पर किसी मुस्लिम लड़की या लड़के को अपने यहां मेहंदी नहीं लगाने देंगे।

बाजारों में घूमेगी बजरंग दल की पूरी टीम
पर्चा बांटने के साथ ही हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद की ओर से ये चेतावनी दी गई है कि करवाचौथ के मौके पर बजरंग दल की पूरी टीम शहरभर के बाजारों में घूमकर निगरानी करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा अपनी बहनों और बेटियों से निवेदन है कि वह खुद को बचाकर रखें। इस त्योहार की पवित्रता को बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू बेटियां अपनी ही बहनों से मेहंदी लगवाएं, जिससे उनको रोजगार मिले।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.