सड़कों पर दौड़ने से पहले ई-साइकिल की निकली हवा, शहर वासियों की उम्मीद हुई खत्म!

नोएडा : सड़कों पर दौड़ने से पहले ई-साइकिल की निकली हवा, शहर वासियों की उम्मीद हुई खत्म!

सड़कों पर दौड़ने से पहले ई-साइकिल की निकली हवा, शहर वासियों की उम्मीद हुई खत्म!

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में प्रदूषण काम करने के लिए ई-साइकिल योजना चार्ज होने का नाम नहीं ले रही है। शहर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में E-Cycle देने की योजना 2 साल पुरानी है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण में दो करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं। प्राधिकरण ने जगह-जगह पर 62 साइकिल स्टैंड बनवा कर तैयार करवा रखा है। लेकिन स्टैंड पर साइकलों का न पहुंचना और बिजली कनेक्शन के लिए समय से आवेदन न किया जाने के वजह से अथोरिटी का ई-साइकल चलाने का वादा टूट गया है। अब जिम्मेदार बिजली विभाग में देरी बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इस योजना का शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है।

नई डेडलाइन
अक्टूबर-2020 में एजेंसी का चयन अथॉरिटी कर चुकी है। एजेंसी चयन के दो महीने में संचालन का दावा अथॉरिटी ने किया था। दिसंबर और जनवरी में सीईओ की समीक्षा में ट्रैफिक सेल के अधिकारियों ने 15 फरवरी से साइकल संचालन शुरू करवाने का दावा किया। प्राधिकरण ने पहले चरण के लिए 300 साइकल के लिए मंगवा ली है लेकिन बिजली के कनेक्शन ना मिलने के वजह से प्रोजेक्ट का संचालन फरवरी के महीने में शुरू नहीं हो पाया। माना जा रहा है कि अब दो दिन बाद फिर नई डेडलाइन शहर को मिलने वाली है।

620 ई-साइकिल
शहर में 62 जगह ई-डॉकिंग स्टेशन पहले ही बनाए जा चुके हैं। इनको बनाने के लिए करीब दो करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण ने खर्च किए थे। हर स्टेशन पर 10 ई-साइकिल खड़ी हो सकेंगी। ऐसे में सभी स्टैंड से 620 ई-साइकिल चलाई जाएंगी। पहले चरण में 310 साइकिल का संचालन होना है। आपको बता दें, योजना दिसंबर 2021 में किसी संचालन कंपनी के नहीं मिलने की वजह से रुकी हुई थी। कई महीनों से योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्राधिकरण कंपनी के इंतजार में खड़ी रही। 3 साल से इस योजना को शुरू होने में कोई ना कोई अड़ंगा लगा रहता है।

नोएडा में यहां से किराए पर ली जा सकती है ई-साइकिल
नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लाक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल के पास मिलेंगी।

नोएडा में यहां से किराए पर ली जा सकती है ई-साइकिल
नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लाक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल के पास मिलेंगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.