Noida news (सचिन) : सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में छापा मारकर लाइव क्रिकेट मैच आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से गैंग संचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार लाख भारतीय रुपए और लगभग 8 लाख रुपए कीमत की विदेशी करेंसी, दो कार बरामद हुई है। इसके अलावा पुलिस टीम ने आरोपियों के एक खाते में 11 लाख रुपए को भी सीज किया है।
ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा
नोएडा जोन के एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में लाइव क्रिकेट पर बैटिंग लगाने का अवैध धंधा चल रहा है। इसी सूचना पर शनिवार को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सेक्टर 100 स्थित सोसाइटी के टावर नंबर 24 के फ्लैट पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से ऑनलाइन क्रिकेट लाईव मैच पर सट्टा खिलाते हुए गैंग लीडर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टे लगाने के लिए प्रयोग किए जा रहे भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, एसेम्बल लाइन बुकी और विदेश करेन्सी- डॉलर, दिरहम, मलेशिया, ओमान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर आदि की करेंसी बरामद हुई है।
ऐसे लगवाते थे बैटिंग
एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया गिरफ्तार आरोपी लैपटॉप पर सुप्रीम टीवी ऐप और बुलेट 24 टीवी, क्रिक लाईन ऐप आदि डाउनलोड कर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते है। आरोपी मोबाइल फोन और लैपटॉप पर ऐप चालू करके स्क्रीन पर मैच का भाव देखते हैं, जो घटता व बढता रहता है। उस भाव को देखकर कॉम्पैक्ट ब्रीफकेश के माध्यम से स्पीकर पर ग्राहको को भाव बोला और सुना जाता है। इसके बाद ग्राहकों द्वारा भाव माँगे जाने पर वह जूम कॉल मीटिंग के माध्यम से ग्राहको को दिया जाता है। यह जूम मीटिंग लगातार चलती है। जूम मीटिंग के माध्यम से ग्राहक जुडते है। एक लैपटॉप पर ग्राहको का हिसाब चढाया जाता है और एक लैपटॉप पर सुप्रीम नामक ऐप पर क्रिकेट मैच चलाया जाता है। एक लैपटॉप पर बैट देखी जाती है और एक मोबाइल पर ग्राहको की बैट रिकार्ड की जाती है, जिससे ग्राहक अपनी बैट से मुकर न सके। मैच समाप्त होने के बाद हार जीत का हिसाब को लैपटॉप अकाउन्ट में फीड कर लेते है।
एनसीआर में 4 साल से कर रहे थे सट्टे का काम
पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले चार साल से दिल्ली एनसीआर में क्रिकेट मैचो मे सट्टे का काम कर रहे है। आरोपियों ने लोटस बोलेवर्ड सोसायटी सेक्टर-100 में एक अगस्त से लगभग 50,000 रुपये के किराये पर फ्लैट लिया था। आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से सिम कार्ड खरीदे थे ,ताकि इन तक आसानी से न पहुँचा जा सके। ये फ्लैट के अन्दर अपने सट्टे का कारोबार करते थे। उनके खाने पीने का राशन बाहर से ही उपलब्ध कराया जाता था, ताकि आसपास के लोगो को इन पर शक न हो।
पकड़े गए आरोपियों ने बांट रखे थे अपने काम
1-पुलिस के अनुसार मौके से पकड़े गया गैंग संचालक शाहदरा दिल्ली निवासी गौरव गुप्ता है। जिसे टेस्ला 20 के नाम से जाना जाता है। गौरव गुप्ता बैट चैक करता है और ग्राहको से उनकी बैट मिलाने का कार्य करता है।
2-हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी दिनेश गर्ग लैपटॉप पर ग्राहको की बैट चढाना और ग्राहको का हिसाब बताने का कार्य करता है।
3-कोटा राजस्थान निवासी अजीत सिंह ग्राहको को भाव देना और उनकी बैट लिखने और माईक पर जूम मीटिंग में ग्राहको से सम्पर्क करने का कार्य करता है।
4-विजयनगर गाजियाबाद निवासी नितिन गुप्ता इस पूरे सट्टा कारोबार में सारा सामान उपलब्ध कराता है और ग्राहको से पैसे लाने का कार्य