भाकियू यूपी में चलाएगी डिजिटल क्रांति, हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य

Noida News : भाकियू यूपी में चलाएगी डिजिटल क्रांति, हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य

भाकियू यूपी में चलाएगी डिजिटल क्रांति, हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य

Tricity Today | भाकियू यूपी में चलाएगी डिजिटल क्रांति

Noida Desk : प्रदेश भर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा युवाओं को डिजिटल क्रांति के माध्यम से बढ़ती किसान समस्याओं और आगामी किसान आंदोलन को लेकर संवाद कार्यक्रम के माध्यम से संगठन को मजबूत करने हेतु सीधे तौर पर युवाओं से संवाद करेगी।

युवा भाकियू करेगी संवाद
16,17 और 18 जून हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में डिजिटल क्रांति अभिमान चलाने का निर्णय लिया गया था। इस डिजिटल संवाद में उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों और जिला स्तर पर युवा भाकियू संवाद करेगी। डिजिटल संवाद के जरिए "किसान बचाओ देश बचाओ" का संदेश घर-घर पहुंचाने के लक्ष्य के साथ मौजूदा केन्द्र सरकार के कार्पोरेट शासन से किसानों को मुक्ति दिलाने का संकल्प लेकर डिजिटल संवाद कार्यक्रम का देशभर में विस्तार किया जाएगा।
आंदोलन के लिए मजबूती से तैयार : प्रदेश अध्यक्ष
युवा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ठाकुर अनुज सिंह ने कहा कि युवा शक्ति ही किसान विरोधी ताकतों को सही रास्ता दिखाने का काम करेंगे। राकेश टिकैत के नेतृत्व में हुई किसान आंदोलन से मौजूदा केंद्र सरकार डर गई है। इसलिए चौधरी टिकैत के आंदोलन को कमजोर करने के लिए सरकार हमेशा षड्यंत्र करती रहती हैं। देश की जनता को एकजुट होकर सरकारों के किसान विरोधी नीतियों और नियमों के खिलाफ भविष्य में आंदोलन के लिए मजबूती से तैयार रहना होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.