Noida News : नोएडा में अगाहपुर से एनपीईजेड सेक्टर-82 तक बन रहे 4.5 किलोमीटर लंबे भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) की परियोजना एक बार फिर विवादों में है। सेतु निगम (Setu Nigam) ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) से 55 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत की मांग की है, जिससे परियोजना की कुल लागत 608.61 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह परियोजना जून 2020 में 468 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई थी।
चार लूप का निर्माण भी अटका
प्राधिकरण के अधिकारी इस नई मांग से हैरान हैं, लेकिन परियोजना की महत्ता को देखते हुए अभी तक आधिकारिक तौर पर इनकार नहीं किया गया है। परियोजना में लगातार देरी हो रही है, जिसकी मूल समाप्ति तिथि दिसंबर 2022 थी। अब तक केवल 80 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। इस बीच, बरौला टी प्वाइंट पर प्रस्तावित चार लूप का निर्माण भी अनिश्चितता में है। पहले इन लूपों को मुख्य परियोजना के साथ बनाने की योजना थी, लेकिन अब प्राधिकरण ने इसे स्थगित कर दिया है। ये लूप बनने से एलिवेटेड रोड की सात एक्स सेक्टरों समेत बरौला और अन्य सेक्टरों की कनेक्टिविटी बेहतर होती।
नोएडा के विकास कार्यों में देरी बड़ी समस्या
परियोजना में देरी और बढ़ती लागत से सेक्टर-49 से लेकर 82 तक के निवासी परेशान हैं। भंगेल के व्यापारियों ने भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण किया और चेतावनी जारी की है, लेकिन इसका सेतु निगम पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इस परियोजना की लंबित स्थिति नोएडा के विकास कार्यों में देरी और लागत वृद्धि की एक बड़ी समस्या को बनी हुई है, जिससे आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।