Noida News : सेक्टर-78 सिविटेक स्टेडिया सोसाइटी के सामने डिलीवरी ब्वॉय की इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में आग लग गई। युवक ने ई-स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। फिर दमकल विभाग को सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच तो स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी।
कैसे हुआ हादसा
सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि सोरखा निवासी चंद्रप्रकाश सेक्टर-80 स्थित बिग बॉस्केट स्टोर पर डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है। वह बुधवार की दोपहर के समय अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से सेक्टर-80 से सेक्टर-78 सिविटेक स्टेडिया सोसाइटी में सामान पहुंचाने जा रहा था। जब वह सोसाइटी के सामने पहुंचा तो अचानक उसकी ई-स्कूटी में आग लग गई।
पूरी स्कूटी जली
बताया जा रहा है कि कुछ ही सेकेंड में आग ने पूरी स्कूटी को अपनी लपटों में ले लिया। चंद्रप्रकाश ने स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। जब तक युवक की स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी।