नोएडा के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेगी क्लास, इस दिन खुलेंगे...

BIG BREAKING : नोएडा के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेगी क्लास, इस दिन खुलेंगे...

नोएडा के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेगी क्लास, इस दिन खुलेंगे...

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida News : गौतम बुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। एयर प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑफलाइन बंद रहेंगे, 23 नवंबर तक जारी रहेगा।

23 तक सभी स्कूल ऑनलाइन चलेंगे
हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य को सबसे बड़ा जोखिम है। इस स्थिति में जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में नियमित रूप से सफाई की जाए और पानी का छिड़काव किया जाए। 23 नवंबर तक सभी स्कूल ऑनलाइन चलेंगे और ऑफलाइन कक्षाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। यदि कोई भी स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सुबह- शाम घर से बाहर न निकलने दें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। जनपद में प्रदूषण ‌स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, ऐसे में बच्चों के साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। घर के कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह ग्रैप-4 का उल्लंघन है। कहीं भी ग्रैप- 4 का उल्लंघन होते देखें तो इसकी सूचना उत्तर प्रदूषण प्रदूषण नियंत्रण विभाग को दें।
 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.