नोएडा सूरज मान हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, इसलिए हुआ था गैंगस्टर के भाई का मर्डर

BIG BREAKING : नोएडा सूरज मान हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, इसलिए हुआ था गैंगस्टर के भाई का मर्डर

नोएडा सूरज मान हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, इसलिए हुआ था गैंगस्टर के भाई का मर्डर

Tricity Today | Suraj Maan Murder Case

Noida News : नोएडा पुलिस ने सुरज मान हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। यह एक गैंगवार है। इस गैंगवार में सूरज मान का यह 5वां मर्डर है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने इस हत्याकांड में धीरज मान और अरुण उर्फ़ मन्नू मान को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक थार गाड़ी, पिस्तौल, तमंचा और एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद किया है। 

इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि बीते 19 जनवरी 2024 को सूरज मान की सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 में हत्या कर दी गई। सूरज को चार से अधिक गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा गया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान धीरज और अरुण उर्फ मन्नू को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। असल में इस गैंगवार की शुरुआत वर्ष 2012 से हुई थी।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.