बबलू कुमार और सुनीति आए, आरएस छवि का तबादला

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव : बबलू कुमार और सुनीति आए, आरएस छवि का तबादला

बबलू कुमार और सुनीति आए, आरएस छवि का तबादला

Tricity Today | सुनीति और बबलू

Noida News : राज्य सरकार ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव किया है। गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर रविशंकर छवि का तबादला कर दिया गया है। उन्हें लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय के लोक शिकायत प्रकोष्ठ भेज दिया गया है। रविशंकर छवि की जगह बबलू कुमार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का एडिशनल कमिश्नर बनाकर भेजा गया है। दूसरी बड़ी नियुक्ति आईपीएस अफ़सर सुनीति की है। सुनीति को बतौर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है। आपको बता दें कि सुनीति गौतमबुद्ध नगर की एसपी देहात रह चुकी हैं। बबलू कुमार भी गौतमबुद्ध नगर की 49वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट रह चुके हैं। बबलू कुमार और सुनीति की गिनती तेज तर्रार और अच्छे अफ़सरों में होती है।

गौतमबुद्ध नगर में जम नहीं पाए आरएस छवि
वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अफ़सर और डीआईजी रविशंकर छवि को क़रीब छह महीने पहले गौतमबुद्ध नगर भेजा गया था। वह शुरू से ही ज़िले में जम नहीं पाए। फ़िलहाल लंबी छुट्टी पर चल रहे थे। जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का कामकाज प्रभावित हो रहा था। अब रविवार की देर रात हुए तबादलों में रविशंकर छवि को गौतमबुद्ध नगर से हटाकर लखनऊ भेज दिया गया है। उन्हें पुलिस महानिदेशक कार्यालय में लोक शिकायत की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

बबलू कुमार और सुनीति गौतमबुद्ध नगर भेजे गए 
वर्ष 2009 बैच के IPS अफ़सर बबलू कुमार को रविशंकर छवि की जगह गौतमबुद्ध नगर का एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाकर भेजा गया है। बबलू कुमार को पीएसी और यूपी एसटीएफ समेत उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में बतौर पुलिस कप्तान काम करने का अच्छा ख़ासा अनुभव है। बबलू कुमार की गिनती तेज-तर्रार पुलिस अफ़सरों में होती है। वह गौतमबुद्ध नगर पीएसी में बतौर कमांडेंट तैनात रह चुके हैं। वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी सुनीति को एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर में तैनाती मिली है। वह पुराने पुलिस सुपरिटेंडेंट सिस्टम में ज़िले की एसपी देहात रह चुकी हैं। सुनीति को पुलिस सर्विस में एंट्री के दौरान शुरुआती तैनाती गौतमबुद्ध नगर में दी गई थी। सुपरनुवेशन मिलने के बाद उनका स्थानांतरण हुआ था। अब यह उनकी दूसरी पारी होगी। ख़ास बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर में पुराना नेटवर्क उनके काम आएगा। सुनीति पिछली तैनाती के दौरान ख़ासी लोकप्रिय रह चुकी हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.