25 ड्राइवर और कंडक्टर बस डिपो से गायब, परिवहन विभाग परेशान

नोएडा से बड़ी खबर : 25 ड्राइवर और कंडक्टर बस डिपो से गायब, परिवहन विभाग परेशान

25 ड्राइवर और कंडक्टर बस डिपो से गायब, परिवहन विभाग परेशान

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में स्थित बस डिपो से 25 ड्राइवर और कंडक्टर गायब हो गए हैं। बिना बताए छुट्टी पर चले गए हैं। जिसकी वजह से ना ही केवल परिवहन विभाग, बल्कि लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन 25 चालक और परिचालकों के गायब होने की वजह से काफी बसें नहीं चल पा रही है। ऐसे में अब नोएडा डिपो के प्रबंधक द्वारा चालक और परिचालकों को नोटिस भेजा गया है।

144 बसें जिले के लोकल रूट में संचालित
नोएडा के सेक्टर-35 मोरना में बस डिपो है। जहां से करीब 144 बसें जिले के लोकल रूट में संचालित होती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन 144 बसों पर तैनात 25 ड्राइवर और कंडक्टर गायब हो गए हैं। वह बिना बताए छुट्टी पर चले गए हैं।

15 दिनों के भीतर वापस नहीं लौटे तो...
नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह का कहना है कि बिना बताए छुट्टी पर जाने वाले 25 चालक और परिचालकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनके दिए हुए पते पर जाएगा। उनका कहना है कि अगर 15 दिनों के भीतर यह लोग वापस नौकरी पर नहीं आते हैं तो इनको निकाल दिया जाएगा। इनकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी और इनके स्थान पर नए लोगों को भर्ती किया जाएगा।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.