मोबाइल फोन से भरे ट्रक हाईजैक करने वाला गैंग पकड़ा, लम्बे अरसे से परेशान थी पुलिस

नोएडा एसटीएफ को बड़ी कामयाबी : मोबाइल फोन से भरे ट्रक हाईजैक करने वाला गैंग पकड़ा, लम्बे अरसे से परेशान थी पुलिस

मोबाइल फोन से भरे ट्रक हाईजैक करने वाला गैंग पकड़ा, लम्बे अरसे से परेशान थी पुलिस

Tricity Today | मोबाइल फोन से भरे ट्रक हाईजैक करने वाला गैंग पकड़ा

Noida News : उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है। जो विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ड्राइवर के रूप में कार्य करके लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन चोरी करता है। चोरी के बाद उसे बांग्लादेश समेत दूसरे देशों में बेचते थे। 

ओप्पो और रियलमी के 100 मोबाइल मिले
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एसएसपी (नोएडा यूनिट) कुलदीप नारायण ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ मैं तैनात निरीक्षक सचिन कुमार और उनकी टीम ने सोमवार की देर रात को अनिल कुमार, अंशु, हर्ष बंसल, केशव और राजीव उर्फ राजवीर को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने ओप्पो और रियलमी के 100 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी विभिन्न लॉजिस्टिक सेंटरों पर माल ढोने वाले ट्रांसपोर्टरों के यहां अपने गैंग के लोगों को ड्राइवर के रूप में रखवाते थे। उनके साथ मिलकर सामान चोरी करते थे। मुख्य रूप से मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान इस गिरोह के टारगेट पर होता था।

बांग्लादेश भेजते थे मोबाइल फोन
जांच के दौरान पता चला है कि चोरी किए मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि अवैध रास्तों से बांग्लादेश भेजे जाते हैं। इन बदमाशों ने 24 मई को सैमसंग मोबाइल फोन के लॉजिस्टिक के लिए ऑथराइज शैडोफैक्स कंपनी के एक ट्रक चालक से मिलीभगत कर लाखों रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी किया था। इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गुजरात में रहने वाला कासिम नामक व्यक्ति इनसे चोरी का मोबाइल फोन खरीदना है। वह मोबाइल फोन की रकम हवाला के माध्यम से इन्हें उपलब्ध कराता है। चोरी के मोबाइल इन्होंने 19 लाख 60 हजार रुपए में कासिम को बेचता था, जिसकी डिलीवरी दिल्ली के करोल बाग में एक कोरियर वाले के यहां की गई थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.