Noida News : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नोएडा में नदी संरक्षण और स्वच्छता के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नदियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में VOLUNTEER 137, YSS FOUNDATION की टीमों के साथ-साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे।
हिंडन नदी पर चला अभियान
VOLUNTEER 137 और YSS FOUNDATION द्वारा संचालित "नदियों के साफ सफाई और संरक्षण अभियान" के तहत नोएडा सेक्टर-63 में स्थित हिंडन नदी के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा, "हमारी प्राचीन सभ्यताएं नदियों के किनारे ही विकसित हुई हैं। नदियों का संरक्षण हमारी सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण के समान है। "नदियों में प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग कम करना होगा। इस तरह के प्रयास नदियों के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा सकता हैं।" हर व्यक्ति को लेनी होगी जिम्मेदारी
वाईएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा, "हम कूड़ा-करकट हटाकर नदी के किनारे को स्वच्छ बनाने का प्रयास करते हैं। साथ ही, हम लोगों को यमुना को प्रदूषित न करने और जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करते हैं।" VOLUNTEER 137 के अध्यक्ष अभीष्ट गुप्ता ने इस मुद्दे की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हर व्यक्ति पर्यावरण और जल संरक्षण को गंभीरता से नहीं लेगा, तब तक हम नदियों और पर्यावरण को पूर्णत स्वच्छ नहीं कर सकते।