सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उतरीं भाजपा की पसमांदा नेता, कहा- ऐसे नेताओं पर एक्शन की जरूरत

Noida News : सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उतरीं भाजपा की पसमांदा नेता, कहा- ऐसे नेताओं पर एक्शन की जरूरत

सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ उतरीं भाजपा की पसमांदा नेता, कहा- ऐसे नेताओं पर एक्शन की जरूरत

Tricity Today | डॉक्टर जीनत अंसारी

Noida News : दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के चर्चित सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) का विवादित बयान सामने आने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोल दिया है। इस मामले ने अब भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जीनत अंसारी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अंसारी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
 
विचारधारा को धूमिल करने का किया काम
अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जीनत अंसारी ने बताया कि ऐसे नेताओं के कारण आपसी भाईचारे को खत्म हो रहा है। रमेश बिधूड़ी को पार्टी से तुरंत बाहर कर देना चाहिए। वह भाजपा की विचारधारा को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री की विचारधारा को प्रभावित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं, वहीं भाजपा के कुछ नेता आपसी भाईचारे को खत्म करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
 
क्या है मामला
संसद के नए भवन में दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उसके बावजूद बिधूड़ी को अहम मिशन पर भेजा गया है। कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बिधूड़ी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर दानिश अली मामले में अपनी सफाई भी दी थी। सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा के अंदर बीएसपी नेता दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर जमकर निशाना साधा रहीं हैं। 21 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर 1 मिनट में 11 बार अपशब्द कहे। इससे पहले उन्होंने 107 सेकंड तक चंद्रयान-3 पर बोला था। लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बीजेपी सांसद ने बसपा सांसद के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.