Noida : जिला कार्यालय सेक्टर-116 में भाजपा की जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा, महिला आयोग अध्यक्षा बिमला बाथम और जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने करी, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के सफल 9 वर्ष पूर्ण होने पर महासंपर्क अभियान को नोएडा में होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयार के बारे में विस्तार से बताया।
महासंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक
सांसद डॉ.महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सफल 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हम यह महासंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक करेंगे। मोदी सरकार ने 9 वर्ष में अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं। उनको लेकर पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान हो रहा है। उसीके चलते हम जनसंपर्क, लाभार्थी जनसंपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से जनसंपर्क करेंगे।
21 जून को योग दिवस
1 जून से 20 जून तक नोएडा में कार्यक्रम होंगे। जिसमें मोर्चों के सम्मेलन, लाभार्थियों सम्मेलन, 21 जून को योग दिवस सभी बूथों पर मनाया जाएगा। महासंपर्क अभियान के तहत ढाई सौ विशिष्ट परिवारों की सूची तैयार होगी। जिनसे हर बूथ पर वहां पर सभी पदाधिकारी लोगों से जनसंपर्क करेंगे। प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर होगी। जिसको हर बूथ पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।
हर बूथ पर कार्यक्रम
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का कार्यक्रम 25 जून को आयोजित करेंगे। जिसको भी हर बूथ पर आयोजित किया जाएगा और उस को भव्य बनाने की तैयारी की जाएगी। महासंपर्क अभियान के लिए समिति का गठन हुआ है। जिसमें गिरीश कोटनाला, एसपी चमोली, प्रमोद बहल, तन्मय शंकर, राम निवास यादव, शारदा चतुर्वेदी, डॉ.प्रसंजित मैत्रा और शिवंशा श्रीवास्तव रहेंगे। यह सभी कार्यक्रमों को मॉनिटर करेंगे।
यह पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में क्षेत्रीय मंत्री बीजेंद्र नागर, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, चंदगिराम यादव, हर्ष चतुर्वेदी, सुचित्रा कक्कड़, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, युद्धवीर चौहान, महेश अवाना, मुकेश प्रधान, अमरीश त्यागी, चमन अवाना, रवि यादव, एहसान ख़ान, लोकेश यादव, ओमवीर अवाना, गोपाल गौड़, पंकज झा, कल्लू सिंग, अशोक मिश्रा, बबलू यादव, सूरजपाल राणा, लोकेश कश्यप, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।