भाजपा कार्यकर्ता का आरोप, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कराया वाल्मीकि समाज पर हमला

नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता : भाजपा कार्यकर्ता का आरोप, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कराया वाल्मीकि समाज पर हमला

भाजपा कार्यकर्ता का आरोप, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कराया वाल्मीकि समाज पर हमला

Tricity Today | प्रेसवार्ता

Noida News : भाजपा कार्यकर्ता और वाल्मीकि समाज के सदस्य रविंद्र प्रधान वाल्मीकी ने मंगलवार को नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रधान का दावा है कि चंद्रशेखर आजाद के इशारे पर 400-500 गुंडों ने गौतमबुद्ध नगर के साफ सफाई कामगारों पर बेरहमी से हमला किया है। 
समाज को कमजोर करने की साजिश : रविंद्र प्रधान 
रविंद्र प्रधान ने कहा कि यह कायराना हरकत दलित समाज के हितों को कमजोर करने की साजिश है, लेकिन वाल्मीकि समाज इससे डरने वाला नहीं है। रविंद्र प्रधान ने वीडियो संदेश में चंद्रशेखर आज़ाद और उनके समर्थकों को चेतावनी दी है कि वाल्मीकि समाज के इतिहास को जानने की कोशिश करें, क्योंकि यह वही समाज है जिसे मुगल साम्राज्य भी नहीं हरा सका। उन्होंने जोर देकर कहा कि वाल्मीकि और वंचित दलित समाज अपने हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और आरक्षण का अधिकार हासिल करेंगे।

सरकार पर भरोसा 
प्रधान ने यह भी कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने वंचित दलित समाज के पक्ष में फैसला सुनाया है, तो कई बड़े दलित नेता इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सफाई कर्मचारियों का रोजगार ठेकेदारी पर किया गया, तब कोई दलित नेता विरोध में आगे क्यों नहीं आया। उन्होंने अंत में विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उन्हें न्याय मिलेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.