'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को सफल बनाने में जुटे भाजपाई, प्रभारी कांता कर्दम ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Noida News : 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को सफल बनाने में जुटे भाजपाई, प्रभारी कांता कर्दम ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को सफल बनाने में जुटे भाजपाई, प्रभारी कांता कर्दम ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Tricity Today | बैठक

Noida News : सेक्टर-116 स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राज्यसभा सांसद और नोएडा प्रभारी कांता कर्दम और जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में हुई। यह संकल्प यात्रा 6 दिसंबर को आएगी। 17 दिसंबर तक नोएडा के सभी क्षेत्र में यात्रा कर आगे की ओर बढ़ जाएगी। इस यात्रा का मकसद लोगों को सरकार की योजना को लेकर जागरूक करना है।

प्रमुख कार्यकर्ताओं से होगी चर्चा 
नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने यात्रा के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को रूट प्लान और पूरी कार्यप्रणाली विस्तार से बताई। उन्होंने बताया की ये विकास यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए हुए सभी विकास कार्यों की गारंटी को दर्शाएगी। जहां लोग वहां मौजूद अधिकारिगण और प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा भी कर सकेंगे। इस विकास यात्रा में सभी जनप्रतिनिधि जिसमें सांसद, विधायक, विद्यान परिषद सदस्य, बोर्ड और आयोगों के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत, पार्टी पदाधिकारी रहेंगे।

मनोज गुप्ता ने बताया कि यात्रा रूट के अनुसार नोएडा के हर क्षेत्र में रहेगी। जहां सभी ड्यूटी अनुसार पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहेंगे। रूट प्लान के अनुसार ये यात्रा 6 तारीख को हरोला पहुंचेगी, उसके बाद सेक्टर-11 जाएगी। 7 तारीख में यात्रा सेक्टर-31, अट्टा मार्केट रहेगी। इस तरह हर रोज तीन क्षेत्र कवर करेगी। जिसमें मोरना सेक्टर-35, सेक्टर-49,  सेक्टर-51, सेक्टर-45, सेक्टर-52, बहलोलपुर, सेक्टर-63, सेक्टर-66, सेक्टर-71, गिजोड़, सेक्टर-122, सेक्टर-117, यकुपुर, नया गांव, सेक्टर-93, वजीदपुर, सुल्तानपुर, ग्राम झट्टा में रहेगी। वहीं, प्रभारी और राज्य सभा सांसद कांता कर्दम ने सभी कार्यकर्ताओं को इस विकास यात्रा को सफल बनाने के लिए आग्रह किया।

 ये बैठक में रहे मौजूद
इस बैठक में महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष गिरजा सिंह, मनीष शर्मा, विनोद शर्मा,  गिरीश कॉटनाला, युद्धवीर चौहान, मंत्री अमरीश त्यागी, प्रमोद बहल, एस पी चमोली, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मण्डल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, पंकज झा, उमेश यादव, बबलू यादव, मनोज चौहान, ओमवीर अवाना, राम निवास यादव, शिवांश श्रीवास्तव, राजीव त्यागी, नरेश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.