Tricity Today | पैरालंपियन प्रवीण कुमार का डीएनडी-नोएडा बॉर्डर पर जोरदार स्वागत हुआ
Noida News : टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतमबुद्ध नगर के पैरालंपियन प्रवीण कुमार का आज डीएनडी-नोएडा बॉर्डर पर जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय जनता पार्टी के गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने डीएनडी पर प्रवीण कुमार को फूलमाला पहनाई और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। प्रवीण कुमार जेवर क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है।
उनके स्वागत के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नोएडा डीएनडी पर पहले से ही मौजूद रहे। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव और जिला महामंत्री अनुज शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में फूलमाला और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका इंतजार करते रहे। जैसे ही वह डीएनडी पहुंचे, उनका जोरदार स्वागत किया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा, जेवर के इस लाल ने गौतमबुद्ध नगर का मान बढ़ाया है। पूरे विश्व में हमें पहचान दिलाई है। इसलिए हम उनका स्वागत करने पहुंचे हैं।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, राजू पंडित, नरेंद्र जोगी, नवीन मिश्रा, रिंकू तंवर, जिला मंत्री सत्यम सिंह, रितेश वर्मा, प्रशांत कुमार, तुषार गोयल, प्रवीण चौहान, नीरज चौहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदेश त्यागी और जिला कार्यालय प्रभारी विनय धोबी मौजूद रहे।
साथ ही कार्यकारिणी के सदस्य संदीप अवाना, साधना शर्मा, योगेंद्र रावत, शुभम आचार्य, दीपांशु यादव, गौरव यादव, राजेश शाह, अवनीश पांडे, दीपक अवाना, श्रवण गौतम, विकास राणा, अतुल सामानिया, रोहित शर्मा, सूर्या, वरुण यादव, हर्ष शर्मा, अंकुश चौधरी, अंचल बोहरा, अवधेश पवार, अभिषेक श्रीवास्तव, तरुण कपूर, सरदार कमलदीप सिंह, तरुण यादव, पुनीत अग्रवाल, सुनीता सिंह, देवेंद्र राठौर, एपी सिंह, साधना चौहान, रूपा गुप्ता, सोनिया चौधरी, नीता तोमर, रमा चौहान आदित कार्यकर्ता उपस्थित रहे