कुत्ते के साथ केदारनाथ घूमने वाले ब्लॉगर विकास त्यागी ने पीएम मोदी और उत्तरखंड के सीएम को लिखी चिठ्ठी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Noida News : कुत्ते के साथ केदारनाथ घूमने वाले ब्लॉगर विकास त्यागी ने पीएम मोदी और उत्तरखंड के सीएम को लिखी चिठ्ठी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

कुत्ते के साथ केदारनाथ घूमने वाले ब्लॉगर विकास त्यागी ने पीएम मोदी और उत्तरखंड के सीएम को लिखी चिठ्ठी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Google Image | ब्लॉगर विकास त्यागी

Noida News : नोएडा के ब्लॉगर का केदारनाथ में अपने पालतू कुत्ते के साथ घूमने का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ब्लॉगर ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। ब्लॉगर कपल के वकील नेहा रस्तोगी ने पत्र में कहा है कि मंदिर में जानवरों को ना ले जाने की कोई नियमावली केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से जारी नहीं किया गया है। इसलिए ब्लॉगर कपल के ऊपर पुलिस कार्रवाई अधिकारों का हनन है।

सोशल मीडिया पर मिल रही है धमकियां
ब्लॉगर विकास त्यागी के वकील नेहा रस्तोगी ने अपने पत्र में कहा है कि जब मंदिर कमेटी ने विकास त्यागी पर एफआईआर करवा दी है, उसके बाद भी त्यागी को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां मिल रही, मानसिक प्रताड़ना किया जा रहा है। वकील नेहा रस्तोगी ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के द्वार पर पहुंचे तो मंदिर के पुजारी ने नंदी के सामने मंदिर के बाहर दंपति के साथ पूजा की, कुत्ता मुख्य मंदिर के अंदर नहीं गया। 

जानवर हिंदू धर्म का अभिन्न अंग
वकील ने कहा कि हिंदू धर्म के कुछ जानवरो को भगवान का रूप माना जाता है। नंदी भी अपने आप में एक पवित्र और दिव्य बैल है, कुत्तों को कई वैदिक छंदों में श्वान के रूप में संदर्भित किया गया है और हिंदू पौराणिक कथाओं में इसका गहरा अर्थ है, इसलिए जानवर हिंदू धर्म का अभिन्न अंग हैं। दंपति के कुत्ते ने उनका आशीर्वाद लेने के लिए नंदी के पैर छुए थे और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बॉलगर कपल का इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था और न ही किसी धार्मिक विश्वास को ठेस पहुंचाने का था।

मंदिर समिति ने किया दावा
बता दें कि नोएडा के रहने वाले ब्लॉगर विकास त्यागी अपने पालतू कुत्ता नवाब के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ गए थे। इसी दौरान उन्होंने अपने कुत्ते से नंदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वीडियो वायरल होने बाद बद्रीनाथ मंदिर कमिटी ने ब्लॉगर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। मंदिर समिति ने दावा किया है कि ब्लॉगर की हरकतों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.