Tricity Today | File Photo
Noida/Greater Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित अथॉरिटी में चल रही है। बताया जा रहा है कि यह बोर्ड बैठक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। लाखों लोगों को खुशखबरी मिल सकती है। वहीं, दोनों प्राधिकरण के चेयरमैन के सामने मिनी बस प्रस्ताव को रखा गया है। बताया जा रहा है कि मिनी बस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल सकती है। अगर ऐसा हो गया तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों लोगों को बड़ा फायदा होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस समय सबसे बड़ी समस्या ट्रांसपोर्ट की है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न समस्याओं को लेकर इस बोर्ड बैठक में मुद्दे रखे जा रहे हैं। बुधवार की देर शाम तक बोर्ड बैठक में होने वाले सभी प्रस्ताव मंजूरी की जानकारी साझा की जाएगी।