नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल ने बच्चों को वापस घर भेजा

बड़ी खबर : नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल ने बच्चों को वापस घर भेजा

नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल ने बच्चों को वापस घर भेजा

Tricity Today | जांच करती हुई पुलिस

Noida News : सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बंद कर दिया गया। घटना के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए। बताया जा रहा है कि स्कूल को गुरुवार देर रात करीब 12 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। शुक्रवार सुबह जब स्कूल की प्रधानाचार्य ने कार्यालय पहुंचकर मेल चेक किया तो धमकी भरे संदेश को पढ़कर वे तुरंत सतर्क हो गईं।

स्कूल प्रशासन ने दी पुलिस को सूचना
प्रधानाचार्य ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में आने वाले बच्चों के साथ स्टाफ को सूचित किया गया। स्कूल प्रशासन ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि बसों को स्कूल परिसर की ओर न लाया जाए। इसके बाद स्कूल को तत्काल बंद कर दिया गया।

बम निरोधक दस्ते की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल परिसर की घेराबंदी कर जांच शुरू की। हालांकि, खबर लिखे जाने तक स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल देखा गया। कई अभिभावकों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.