गौतमबुद्ध नगर में हुई बूस्टर डोज की शुरुआत, जानिए किसको मिलेगी यह सुविधा

अच्छी खबर : गौतमबुद्ध नगर में हुई बूस्टर डोज की शुरुआत, जानिए किसको मिलेगी यह सुविधा

गौतमबुद्ध नगर में हुई बूस्टर डोज की शुरुआत, जानिए किसको मिलेगी यह सुविधा

Tricity Today | बूस्टर डोज की शुरुआत

Noida News : कोरोना वैक्सीन की यह तीसरी खुराक बूस्टर डोज (Booster Dose) के रूप में नोएडा में दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 25 दिसंबर को एहतियाती खुराक को लेकर घोषणा की थी। अस्पतालों में बूस्टर डोज लगवाने के लिए भारी मात्रा में लोग पहुंच रहे हैं। तीसरी खुराक फिलहाल हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे नागरिकों को ही केवल दी जा रही है। 

फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डीके गुप्ता ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। अधिक खतरा को देखते हुए यह डोज हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स या फिर वरिष्ठ नागरिक जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को खुराक दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि लगभग आज 800 के करीब टीका लगाया जाएगा। फेलिक्स अस्पताल में 24/7 कोरोना का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। फ्रंट लाइन वर्कर डॉ. रतनी ने कहा कि यह बहुत अच्छा निर्णय है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जा रही है। सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से कहना चाहती हूं, अपने आसपास के अस्पतालों में जाकर बूस्टर डोज लगवा कर सुरक्षित हो।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.