Tricity Today | सुपरनोवा के 19वें फ्लोर पर जाम छलका रहे स्टूंडेंट्स
Noida News : नोएडा की सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में रेव पार्टी (Rave party) के खुलासे ने एक बार फिर शहर की नजर रेव पार्टी पर डाल दी है। इससे पहले एल्विश यादव वाले मामले ने रेव पार्टी को लेकर बड़े खुलासे किए थे। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पार्टी का खुलासा एक बोतल से हुआ है। शराब की बोतल नीचे के गिरने पर निवासी ने पुलिस को बुलाया तब जाकर यह भंडाफोड़ हुआ है। अगर बोतल नीचे नहीं गिरती तो पार्टी का पता तक नहीं लगता। इस कार्रवाई में पुलिस ने पार्टी आयोजक समेत 35 छात्रों को पकड़ा है, जिनमें कई नामचीन यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल हैं। सभी की उम्र लगभग 16 से 19 साल के बीच है।
चार आयोजकों को किया गिरफ्तार
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने स्टूडेंट्स समेत चार आयोजकों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही कई स्टूडेंट्स है जिनके परिजनों को भी संपर्क किया गया है। पकड़े गया स्टूडेंट्स की उम्र 16 से 19 साल के बीच है। सभी से पूछताछ कर के पूर्व में हुई पार्टी के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य शामिल लोगों की भी पहचान की जाएगी।
एक बोतल ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, यह पार्टी सोसाइटी के एक फ्लैट में आयोजित की जा रही थी। पार्टी में ड्रग्स और शराब का खुलेआम सेवन हो रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब पार्टी के दौरान एक शराब की बोतल फ्लैट से नीचे गिर गई। इससे आहत सोसाइटी के निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर पुलिस ने देखा कि कई हाई प्रोफाइल परिवारों के बच्चे एकत्र होकर अवैध रूप से शराब और नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 35 छात्रों को हिरासत में ले लिया।
नामी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की पार्टी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन छात्रों में से ज्यादतर दिल्ली-एनसीआर के नामी स्कूलों और यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं। नोएडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।