Tricity Today | उद्धाटन
Noida News : बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नोएडा का दौरा किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले ब्रजेश पाठक ने चाइल्ड पीजीआई में बोनमेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट का उद्धाटन किया और अस्पतालों के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा की। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उपमुख्यमंत्री ने डीएनबी छात्र-छात्राओं के लिए एकेडमिक जोन और नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए एसएनसीयू का भी उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा भी मौजदू रहे।आठ बेड की बोनमेरो ट्रांसप्लांट में सुविधानोएडा : उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीजीआई अस्पताल में BMT वार्ड का किया उद्घाटन, बोले-लोगों की आस्था का केंद्र बना कुंभ।@brajeshpathakup #BrajeshPathak #MahaKumbh2025 #PGIHospital
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 15, 2025
Reporter - @Nitinparashar__ pic.twitter.com/ELKV17LT2U