पीजीआई में खुला हाईटेक बीएमटी वार्ड, बोले- इलाज के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली

नोएडा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : पीजीआई में खुला हाईटेक बीएमटी वार्ड, बोले- इलाज के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली

पीजीआई में खुला हाईटेक बीएमटी वार्ड, बोले- इलाज के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली

Tricity Today | उद्धाटन

Noida News : बुधवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नोएडा का दौरा किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले ब्रजेश पाठक ने चाइल्ड पीजीआई में बोनमेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट का उद्धाटन किया और अस्पतालों के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा की। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उपमुख्यमंत्री ने डीएनबी छात्र-छात्राओं के लिए एकेडमिक जोन और नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए एसएनसीयू का भी उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा भी मौजदू रहे। आठ बेड की बोनमेरो ट्रांसप्लांट में सुविधा
सेक्टर-30 के चाइल्ड पीजीआई में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से आठ बेड की बोनमेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) यूनिट बनाई गई है। खास बात है कि चौथे तल पर यूनिट में बीएमटी के लिए तीन डॉक्टर और 30 नर्स और अन्य स्टाफ की नियुक्ति भी हो गई है। यह सुविधा मिलने के बाद बच्चों में होने वाले कैंसर के इलाज में काफी मदद मिली। वहीं, जिला अस्पताल में नवजात आईसीयू की सुविधा 12 बेड पर शुरू कर दी गई है। करीब 10 लाख रुपये की लागत से एसएनसीयू बनाई है। साथ ही इसी साल से डीएनबी कोर्स के लिए तीन सीट पर पढ़ाई होगी, जिसे देखते हुए एकेडमिक जोन बनाया गया है।

मिल्कीपुर पर बोले 
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह वार्ड प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत प्रदान करेगा। यहां के बच्चों को अब दिल्ली जाकर इलाज नहीं करना होगा। राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए पाठक ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर आत्मविश्वास जताया और कहा कि यह सीट निश्चित रूप से भाजपा की झोली में जाएगी। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिसे वे करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र मानते हैं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.