बृजेश की पत्नी का सवाल- पुलिस और दोस्त बताएं मेरे पति का कसूर क्या था?

नोएडा गार्डन गैलेरिया हत्याकांड : बृजेश की पत्नी का सवाल- पुलिस और दोस्त बताएं मेरे पति का कसूर क्या था?

बृजेश की पत्नी का सवाल- पुलिस और दोस्त बताएं मेरे पति का कसूर क्या था?

Tricity Today | पूजा राय (बृजेश राय की पत्नी)

Noida News : नोएडा गार्डन गैलरिया मॉल के 'लॉस्ट लेमन' रेस्टोरेंट बार में सोमवार की देर रात आईटी प्रोफेशनल बृजेश कुमार की हत्या कर दी गई। बृजेश कुमार की पत्नी पूजा राय ने देर शाम मीडिया से बात की। पूजा ने नोएडा पुलिस और बृजेश के दोस्तों से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे यह जानना है कि मेरे पति ने ऐसी क्या गलती की थी, जो उनकी हत्या कर दी गई।" पूजा ने यह भी कहा, "मुझे पुलिस की ओर से इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। रात में जब बृजेश घर वापस नहीं लौटे तो मैं परेशान होकर इधर-उधर फोन करती रही। उनकी कंपनी के सहकर्मियों और दोस्तों से बात करके मुझे हत्या के बारे में पता चला। फिर मैं अस्पताल पहुंची।"

"पुलिस ने मुझे वारदात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी"
पूजा राय ने कहा, "मेरे पास पुलिस ने कभी कॉल ही नहीं किया। मुझे कोई सूचना नहीं दी गई कि मेरे पति के साथ क्या हुआ? मुझे इस बात की भी खबर नहीं थी कि मेरे पति इस दुनिया में नहीं हैं। मैं खुद हॉस्पिटल पहुंची थी।" उन्होंने आगे कहा, "जब बहुत देर हो गई थी तो मैंने उनको (बृजेश राय) कॉल करना शुरू किया। उनका नंबर ऑफ आ रहा था। मैंने उनके एक दोस्त को कॉल किया। मेरे पति के दोस्त ने मुझसे बोला कि आज वह ऑफिस नहीं गए, इसलिए मुझे नहीं पता। मैंने अपने पति के उस दोस्त से किसी और का नंबर मांगा और फिर उनको कॉल किया। उस बंदे ने मुझे बताया कि हम फंसे हुए हैं, बहुत भीड़ है। हम आपको थोड़ी देर में कॉल करते हैं।"

"मुझे जानना है कि मेरे पति की गलती क्या थी, उन्हें क्यों मारा"
पूजा राय ने आगे कहा, "मैंने रात में 1:00 बजे उनसे बात की थी और मेरे पास 2:00 बजे कॉल आया कि बृजेश की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। वह हॉस्पिटल में है। आप तुरंत हॉस्पिटल आ जाइए मिलने के लिए।" बृजेश राय की पत्नी आगे बताती हैं, "मेरे पति के साथ 7 लोग थे। मेरे पति की 4 महीना पहले ही जॉब लगी थी। मुझे यह जानना है कि मेरे पति की गलती क्या थी और उनको क्यों मारा? मुझे यह भी जानना है कि जिस समय मेरे पति की हत्या हुई, उस समय वहां पर बाकी उनके साथ मॉल में गए 6 लोग क्या कर रहे थे? मुझे सूचना मिली है कि पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन मुझे अपने पति के दोस्तों से पूछना है कि वह वहां पर मूकदर्शक क्यों बने हुए थे? मेरे पति की ऐसी हालत हो गई कि वह मर गए और किसी ने जरूरी नहीं समझा कि मुझे इस बात का कोई जानकारी दे।" 

"मेरे पति के दोस्त, पुलिस और बार वाले कुछ छिपा रहे हैं"
पूजा राय ने आगे बताया, "मुझे किसी ने कुछ नहीं बताया था कि मेरे पति मर चुके हैं। जब मैं हॉस्पिटल पहुंची तो मुझे किसी ने नहीं बताया था। मुझे एक सीसीटीवी दिखाया गया, जिसमें सिर्फ झड़प दिखाई दे रही है। इस मामले में पुलिस, मेरे पति के दोस्त और बार के लोग सब शामिल हैं। सब मिलकर कुछ छिपा रहे हैं।" पूजा राय ने आगे कहा, "मुझे अपने पति के दोस्तों के खिलाफ भी एक्शन चाहिए। ऐसे दोस्त किसी को नहीं मिलने चाहिएं। दोस्त का मतलब यह नहीं होता कि आप ऐसा करें। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी उनके दोस्त थाने और चौकी तक ही सीमित रहे। यह लोग हॉस्पिटल लेकर क्यों नहीं पहुंचे ?"

"पैसे की गर्मी और तेवर दिखाने के कारण हुई घटना"
पूजा ने अपने पति के दोस्तों से पूछते हुए कहा, "आप लोग इतने बड़े-बड़े पोस्ट पर हैं और पढ़े लिखे हैं, फिर भी आप लोगों के दिमाग में इतना काम नहीं किया। क्योंकि आप लोगों को अपने पैसे की गर्मी दिखानी थी, अपना तेवर दिखाना था। आप इधर-उधर भाग रहे हो। थाने और पुलिस चौकी के चक्कर काट रहे हो। यह घटना तो रात 11:00 बजे की है, लेकिन मुझे तो 3:00 बजे पता चला कि मेरे पति नहीं रहे।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.