बालों की विग में छिपाकर लाया था लाखों का सोना, कस्टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा

बड़ी खबर : बालों की विग में छिपाकर लाया था लाखों का सोना, कस्टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा

बालों की विग में छिपाकर लाया था लाखों का सोना, कस्टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा

Tricity Today | बरामद सोना

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी में विदेश से सोने की तस्करी करने के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हैं लेकिन कस्टम विभाग की सक्रियता के चलते उनके द्वारा किए गए सारे प्रयास फेल हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया है। जब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से आए एक यात्री ने बालों की विग के अंदर 291 ग्राम सोना छिपा रखा था। जिसकी कीमत करीब 15 लाख 42 हजार रूपए है। कस्टम विभाग ने बरामद सोने सीज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

बालों की विग में छिपाकर लाया था सोना
एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि सोमवार को शारजाह से फ्लाइट संख्या 6E 1412 से लखनऊ आया एक यात्री देखते ही संदिग्ध लगा। उसकी निजी तलाशी के दौरान पता चला कि उसने बालों की विग पहन रखी थी। उसके विग को हटाने पर, यह पाया गया कि सोने के यौगिक वाले काले टेप से बनी एक काली थैली विग के नीचे चिपकी हुई थी। उन्होंने बताया उसके पास से कस्टम विभाग ने करीब 15 लाख 42 हजार का सोना बरामद किया। सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत सोने को जप्त कर लिया गया और यात्री को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार्बन पेपर की परतों के बीच लाया था सोना
बीते रविवार को एक यात्री के पास से 24 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया गया था। यात्री ने अपने सामान में सोने से बनाए हुए फोइल पेपर छुपाया हुआ था। दुबई से आए एक यात्री के सामान में कस्टम अधिकारियों को 460 ग्राम सोना मिला। अधिकारियों मुताबिक, जब्त किया गया सोना 24.38 लाख रुपये कीमत का था। यात्रियों के बैग की गहन जांच के दौरान, अधिकारियों को काले पॉलीथिन और कार्बन पेपर की परतों के बीच सोने की फोइल चिपके हुए मिले। यह उसके बैग के भीतरी हिस्से के नीचे छिपा हुआ था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.