नोएडा में बनकर तैयार हुआ बस टर्मिनल, दुकानों और दफ्तरों की होगी नीलामी

अच्छी खबर : नोएडा में बनकर तैयार हुआ बस टर्मिनल, दुकानों और दफ्तरों की होगी नीलामी

नोएडा में बनकर तैयार हुआ बस टर्मिनल, दुकानों और दफ्तरों की होगी नीलामी

Google Image | बस टर्मिनल

Noida : शहर के निवासियों के लिए खुशखबरी है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) सेक्टर-82 में बने बस टर्मिनल (Bus Terminal) को जल्द ही पर्यावरण विभाग को सौंपने जा रही है। टर्मिनल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके लिए आधिकारिक तौर पर निगम से संपर्क भी किया है। बस टर्मिनल संचालन के लिए सोचने से पहले प्राधिकरण यहां पर बनाई गई दुकाने, दस्तक, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट बेचने की तैयारी जुट गई है। इन संपत्तियों को किसी कीमत पर बेचा जाए इसका आकलन शुरू किया गया है। प्राधिकरण जल्दी इनको बेचने के लिए योजना लॉन्च करेगी।

बस टर्मिनल पर होंगी यह खास सुविधाएं
इस बस टर्मिनल में कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। टर्मिनल में रेस्तरां, ऑफिस और दुकान सहित बाकी सुविधाएं होंगी। प्राधिकरण के द्वारा बस टर्मिनल सौंपने के बाद यहां से अन्य स्थानों से बस शिफ्ट कि जाएंगी। टर्मिनल पर 39 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बस टर्मिनल पर 26 कारों, 33 ऑटो, 12 टैक्सी और 24 स्टाफ कारों के लिए पार्किंग की सुविधा मिलेगी। बस टर्मिनल पर मरम्मत और धुलाई का इंतजाम भी होगा। भूतल पर बुकिंग सेंटर रिसेप्शन, सिटी बस टर्मिनल का ऑफिस, सार्वजनिक शौचालय, सिक्योरिटी जांच पॉइंट, फूड कोर्ट, एटीएम, रेस्टोरेंट, फायर कंट्रोल रूम और पुलिस पोस्ट होगी। इसके अलावा यहां पर वेटिंग एरिया फर्स्ट एड की व्यवस्था भी होगी। 

तीसरी से आठवीं मंजिल पर होंगे ऑफिस 
बस टर्मिनल की पहली मंजिल पर 15 दुकाने, बैंक का ऑफिस, 2 किचन, एक फूड कोर्ट, एक रेस्तरां और एक लाइब्रेरी का इंतजाम किया गया है। दूसरी मंजिल पर यात्री निवास होगा। इसके अलावा बस टर्मिनल पर साइबर कैफे, 7 सार्वजनिक शौचालय, 2 किचन, एक फूड कोर्ट, एक वेटिंग एरिया और यात्री निवास के साथ रेस्ट रूम और शौचालय होंगे। तीसरी से आठवीं मंजिल तक 1,47,411 वर्ग मीटर क्षेत्र में ऑफिस होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.