Noida : गौतमबुद्ध नगर में सुसाइड के मामले काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे है। नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में स्थित सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला के परिजनों ने शिकायत दी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अर्पित रावत से हुई थी शादी
थाना सेक्टर-49 के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली 30 वर्षीय मिथिलेश रावत का शव फांसी पर लटका मिला है। मिथिलेश रावत ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला की शादी करीब 11 साल पहले अर्पित रावत से हुई थी।
कारण जानने में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि मिथिलेश रावत के दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जुटी है कि आखिरकार महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की है? वैसे परिवार बहराइच का रहने वाला है। महिला के पति की नोएडा में ही मोबाइल की दुकान है।