Noida News : नोएडा पुलिस ने हिंदू संगठनों के 50-60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, गुरुवार को बजरंग दल के नेताओं ने सेक्टर-39 थाने में घुसकर खूब हंगामा किया था और एक सिपाही को थप्पड़ भी मार दिया था। सिपाही को थप्पड़ मारने के बाद आने से बाहर आकर एक चाय वाले और चाय वाले के पास बैठे एक एलआईयू पुलिसकर्मी को भी हिंदू संगठन के नेताओं ने पीटना शुरू कर दिया था। इस मामले में दरोगा अनिल कुमार की शिकायत के आधार पर सेक्टर-39 कोतवाली में 50-60 हिंदू संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गंगा नामक व्यक्ति के नेतृत्व में आए 50-60 लोग
इस मामले में दरोगा अनिल कुमार ने सेक्टर-39 कोतवाली में शिकायत देते हुए कहा, "मैं, कॉन्स्टेबल सचिन मराठी, कॉन्स्टेबल पुलिस, कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा और कॉन्स्टेबल एलआईयू प्रतीक थाने के बाहर खड़े थे। तभी शाम करीब 4:00 बजे गंगा नामक व्यक्ति के नेतृत्व में करीब 50-60 लोग वहां पर आए। इनमें कुछ महिलाएं भी मौजूद थी। सभी लोग थाने के गेट पर आकर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे। मैंने जब इन लोगों से भीड़ एकत्रित करने और नारेबाजी करने कारण पूछा तो गंगा नाम के व्यक्ति ने हमारी बात को कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि पुलिस वालों को मारो।"
दरोगा ने करवाया मुकदमा दर्ज
दरोगा अनिल कुमार ने आगे शिकायत देते हुए कहा, "हमनें इनको समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं मानी और सभी भीड़ ने हम को पीटना शुरू कर दिया, हमको गाली देने लगे। भीड़ ने हमारे कपड़े भी फाड़ दिए। भीड़ की मारपीट से हम सभी पांचों पुलिसकर्मियों के गंभीर चोट आई है।" उन्होंने बताया कि हमारे साथ इस घटना के बाद मैंने सेक्टर-39 कोतवाली में इन 50-60 हिंदू संगठनों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।