बाइक चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा, 12 बार जा चुके जेल, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

नोएडा : बाइक चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा, 12 बार जा चुके जेल, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

बाइक चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा, 12 बार जा चुके जेल, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

Social Media | दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Noida News : आए दिन वाहनों की चोरी की घटना देखने को मिलते हैं। ऐसे में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। एनसीआर में दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मामूरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है। 

आरोपी कई बार जा चुके हैं जेल 
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान मामूरा कट के पास दो बाइक सवार दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बाइक सवारों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी अकबर और हरिओम के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हरिओम 12 बार और अकबर 6 बार जेल जा चुका है। 

पुलिस दोनों के ठिकानों पर कर रही छापेमारी 
आरोपियों ने बताया की उन्हें नदीम रेहटल हथियार मुहैया करवाता है। पुलिस दोनों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि अकबर पर लूटपाट और चोरी के 9 केस दर्ज हैं। और हरिओम पर विभिन्न कोतवालीओं में 15 केस दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों की कोर्ट में पेशी कर दोनों को जेल भेज दिया। 

इस तरह करते थे बाइकों की चोरी
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से जो बाइक बरामद हुई हैं। उनमें से एक बाइक गाजियाबाद के विजयनगर और दूसरी बाइक सेक्टर-58 से चोरी की गई थी। पुलिस तीसरी बाइक की जांच में जुटी है। इस ग्रहों ने लगभग 30 बाइक चोरी की है। उन्होंने ने बताया कि आरोपी डराने धमकाने के लिए अपने पास अवैध रूप से तमंचा रखते थे। जब कोई चोरी और लूटपाट का विरोध करता था। तो तमंचा दिखाकर उसे डरा देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरोह में लगभग 10 से 12 लोगों के शामिल होने की आकांक्षा जताई जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.