छात्रा की मौत के मामला में सीबीआई ने पति-पत्नी पर दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

NOIDA BREAKING : छात्रा की मौत के मामला में सीबीआई ने पति-पत्नी पर दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

छात्रा की मौत के मामला में सीबीआई ने पति-पत्नी पर दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू

Tricity Today | आर्ष कन्या गुरुकुल

Noida News : नोएडा के आर्ष कन्या गुरुकुल में छात्रा की हत्या के मामले में सीबीआई ने पहली एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर गुरुकुल के मालिक जयेंद्र और उनकी पत्नी सीमा के खिलाफ की गई है। आपको बता दें कि 16 दिनों पहले ही यह मामला सीबीआई को ट्रांसफर हुआ था। दोनों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-115 सोरखा में आर्ष कन्या नामक एक गुरुकुल है। जिसमें हरियाणा की रहने वाली एक दसवीं क्लास की छात्रा की 3 जुलाई 2020 को मौत हो गई थी। छात्रा की मौत की जानकारी गुरुकुल के संचालकों ने परिजनों को फोन कर दी थी, लेकिन बिना पुलिस को सूचना दिए छात्रा का अंतिम संस्कार गुरुकुल में ही कर दिया गया था। बाद में छात्रा की मां ने गुरुकुल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की थी। छात्रा की मां ने गुरुकुल प्रबंधन पर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और सारे सबूत मिटाए गए हैं। 

गुरुकुल के आचार्य और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में छात्रा की मां ने 10 दिन बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर भी शिकायत की थी। जिसके बाद जांच में गुरुकुल की तरफ से एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन बाद में गुरुकल के आचार्य और उनकी पत्नी की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जिसके बाद सेक्टर-49 कोतवाली में गुरुकुल के आचार्य जयेंद्र कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 302 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते दिनों इस मामले में सुप्रीमकोर्ट ने जांच सीबीआई सौंपी गई, जिसके बाद अब इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज हुई है।
 
मां ने कहा- मेरी बेटी के साथ रेप हुआ और फिर हत्या की
छात्रा की मां ने गुरुकुल के संचालक पर यह भी आरोप लगाया था कि उसकी बेटी के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया और जांच शुरू की। यह मामला सुप्रीम कोर्ट ने अब सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि उनकी बेटी को जल्द न्याय मिल जाएगा। इस पूरे मामले में गुरुकुल के संचालक जयेंद्र कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.